'स्त्री' के इस शहर की बनी साड़ियां है दुनियाभर में फेमस, जानें क्यों है खास

Harsh Katare
Feb 02, 2025

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश का चंदेरी शहर वैसे तो अपने इतिहास और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है.

चंदेरी साड़ियां

लेकिन इसी शहर में बनी सिल्क की साड़ियों भी दुनियाभर में फेमस है, चंदेरी की पहचान यहां की कशीदाकारी और साड़ियों के लिए भी है.

खूबसूरत लुक्स

चंदेरी की इन खास लुक वाली साड़ियों को साड़ियों की रानी कहा जाता है, ये दुनिया भर में खूब मशहूर हैं.

इतिहास

चंदेरी साड़ियों का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, यहां बनने वाली साड़ियों को हथकरघा से बनाया जाता है.

खास डिजाइन

खूबसूरत लुक वाली साड़ियों को बनाने में में करीब हफ्ता भर लग जाता है, वहीं खास डिजाइन वाली साड़ी को बनाने में महीनेभर से भी ज्यादा का समय लगता है.

दुनियाभर में फेमस

आज के समय में चंदेरी साड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रही है, हर महिला इन साड़ियों की दीवानी है.

साड़ियों की कीमत

इस ऐतिहासिक शहर में बनी चंदेरी साड़ियों की कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 7 लाख तक हो सकती है.

चंदेरी साड़ी के पैटर्न्स

नलफर्मा, डंडीदार, चटाई, जंगला और मेहंदी वाले हाथ जैसे चंदेरी साड़ी के पैटर्न्स काफी पॉपुलर हुए हैं.

बॉलीवुड एक्सट्रेस

चंदेरी की साड़ियां बॉलीबुड में भी कई एक्ट्रेस की पहली पसंद हैं, साथ ही दुनियाभर में इनकी बहुत ज्यादा है डिमांड हैं.

VIEW ALL

Read Next Story