Mauni Amavasya 2023 Kab Hai: इस बार माघ माह की अमावस्या शनिवार के दिन पड़ी है. सनातन धर्म में शनिश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व है. ऐसे में आज हम आपको शनिश्चरी अमावस्या के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी.
Trending Photos
Magh Amavasya 2023 Date: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते है. इस माह भक्तों को धर्म-कर्म और पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. इसी कारण माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को विशेष महत्व दिया जाता है. पुराणों के अनुसार इस दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में अमृत के गुण आ जाते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार मौनी अमावस्या पर 30 वर्ष पश्चात अदभुद योग बन रहा है. ऐसे में आज हम आपको मौनी अमावस्या के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
मौनी अमावस्या कब है
मौनी अमावस्या की शुरुआत 21 जनवरी सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर हो रही है और इसकी समाप्ती 22 जनवरी 2 बजकर 25 मिनट पर होगी. इस बार मौनी अमावस्या शनिवार को बन रहा ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या पर स्नान-दान और पितृ तर्पण का विशेष महत्व होता है.
मौनी अमावस्या उपाय
अमावस्या को पितृ देवता का दिन माना जाता है. इस दिन किए गए उपयों से पितृ दोष व कालसर्प दोष खत्म होते है. साथ ही पितृ देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दिन श्राद्ध, दान अवश्य करना चाहिए. इस दिन भूखे- गरीबों को कंबल, काले तिल, तिल के लड्डू दान करना चाहिए. इस दिन सुबह जल्दी जगकर स्नान कर गायत्री मंत्र बोलते हुए सूर्यदेव को जल अर्पण करें.
मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय-
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)