Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2624051
photoDetails1mpcg

MP का ऐसा पार्क जहां बिना आधार कार्ड है 'नो एंट्री',

Chakor Park Ujjain:आप जब भी पार्क जाते होंगे, या तो टिकट खरीद के एंट्री करते होंगे या फिर बिना टिकट खरीदे ऐसे ही. कभी आधार कार्ड दिखाकर किसी पार्क में एंट्री ली है?अगर नहीं, तो यह खबर पढ़िए. मध्य प्रदेश के उज्जैन में चकोर पार्क है, जहां बिना आधार कार्ड दिखाए 'नो एंट्री' है. इसके पीछे की वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

 

पार्क में घूमना पहली पसंद

1/7
पार्क में घूमना पहली पसंद

पार्क में घूमना हर किसी को पसंद आता है. लोग पार्क में प्रकृति को महसूस करने के लिए जरूर जाते हैं.पार्क जाने पर क्या कभी आपने आधार कार्ड दिखाया है? 

बिना आधार कार्ड नो एंट्री

2/7
बिना आधार कार्ड नो एंट्री

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पार्क है जहां जाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा, बिना आधार कार्ड दिखाए कोई एंट्री नहीं मिलती है. 

 

नाम और फोन नंबर के साथ 15 रूपये की पर्ची

3/7
नाम और फोन नंबर के साथ 15 रूपये की पर्ची

पार्क में एंट्री के लिए बाकायदा आपके आधार कार्ड के साथ आपका नाम और फोन नंबर भी लिखा जाता है.आधार कार्ड के साथ आपका नाम और फोन नंबर लिखने के बाद 15 रूपये की पर्ची भी काटी जाटी है.

 

चकोर पार्क

4/7
चकोर पार्क

हम बात कर रहें उज्जैन के मक्सी रोड स्थित चकोर पार्क की जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग घूमने आया करते थे, लेकिन अब आधार कार्ड की वजह से लोगों का आना - जाना कम हो गया है. यह पार्क कपल्स की पहले पसंदीदा जगह हुआ करती थी. अक्सर इस पार्क में  60 से 70 कपल दिख जाया करते थे. 

 

 

हंगामा

5/7
हंगामा

कर्मचारी पर हमला, नाबालिग के साथ छेड़छाड़, दो किशोरों का हिंदू नाबालिग छात्राओं को पार्क में लेकर जाना, जैसे मामलों की वजह से में काफी हंगामा भी हुआ था जिलका वजह से उज्जैन नगर निगम ने आधार कार्ड से एंट्री अनिवार्य कर दिया.

 

आधार कार्ड से एंट्री अनिवार्य

6/7
आधार कार्ड से एंट्री अनिवार्य

आए दिन पार्क में  होने वाली घटनाओं को देखते  हुए आधार कार्ड से एंट्री को अनिवार्य कर दिया गया.

 

32 सीसीटीवी कैमरें

7/7
32 सीसीटीवी कैमरें

अब इन्हीं करतूतों पर नजर रखते हुए पार्क में 32 सीसीटीवी कैमरें इंस्टॉल किए गए हैं.