Ujjain: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में होगी महाकुंभ जैसी भीड़! फिर भी सवा घंटे के भीतर हो जाएंगे बाबा के दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2657304

Ujjain: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में होगी महाकुंभ जैसी भीड़! फिर भी सवा घंटे के भीतर हो जाएंगे बाबा के दर्शन

Ujjain Mahashivratri Mahakal Darshan System: महाशिवरात्रि पर  महाकाल की नगरी उज्जैन में जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अनुमान है कि महाशिवरात्रि के दिन महाकाल मंदिर में 8 से 10 लाख श्रद्धालु आएंगे. 

 

Ujjain: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में होगी महाकुंभ जैसी भीड़! फिर भी सवा घंटे के भीतर हो जाएंगे बाबा के दर्शन

Mahashivratri Mahakal Darshan System: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर उज्जैन में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. महाकुंभ स्नान करने के बाद भक्त महाकाल के दर्शन के लिए लगातार उज्जैन आ रहे हैं. ऐसे में इस बार महाशिवरात्रि पर यहां महाकुंभ की तरह ही भीड़ देखने को मिल सकता है. प्रशासन की तरफ से इस बार 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. 

कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर

महालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन कैमरे से लगाए जाएंगे. इन कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं पर कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 1600 से पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया- "श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इनमें पार्किंग, बैरिकेड्स, जूता स्टैंड, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र और प्रसाद काउंटर शामिल हैं. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्थाई फायर स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं."

एक से सवा घंटे में हो जाएगा दर्शन

महाशिवरात्रि पर जुटने वाली भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. भीड़ को कंट्रोल करने और सुगमता से महाकाल के दर्शन के लिए खास व्यवस्था बनाई गई है. एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, महाशिवरात्रि के लिए करीब तीन किलोमीटर में बैरिकेड्स लगाए जाएंगे. इस बैरिकेट्स में हर 200 मीटर में पीने के पानी की व्यवस्था रखी जाएगी. मंदिर प्रशासन का दावा है कि बैरिकेड्स में आने के बाद एक से सवा घंटे में दर्शन करा दिया जाएगा.

बंद रहेगी शीघ्र दर्शन व्यवस्था

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर भीड़ नियंत्रण के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, पटवारियों, आरआई मंदिर कर्मचारी, होमगार्ड जवान एवं सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएग. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन शीघ्र दर्शन यानी 250 रुपए से दर्शन की व्यवस्था ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बंद रहेगी.

श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर आने वाले सामान्य भक्त  चारधाम मंदिर के सामने से कतार में लगने के बाद शक्ति पथ के रास्ते श्री महाकाल लोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर, महाकाल टनल-1 से गणेश मंडपम में पहुंचकर बाबा महाकाल दर्शन करेंगे. वहीं, दर्शन के बाद श्रद्धालु आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा से पुन: चारधाम मंदिर पर पहुंचेंगे. वहीं, प्रोटोकाल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को हरिफाटक ओवरब्रिज से बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाएगा. इनके लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था, जानिए महाकाल के दर्शन के लिए कितना चलना होगा पैदल

ये भी पढ़ें- Ujjain Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर कैसे मिलेंगे बाबा महाकाल के आसानी से दर्शन? देखिए पूरी गाइडलाइन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news