Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh739470
photoDetails1mpcg

कोरोना पॉजिटिव समझ लोगों ने नहीं लगाया हाथ, PPE किट पहन पुलिस ने शव को पहुंचाया अस्पताल

 चौराहे पर पड़े लावारिस शव को पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों ने पीपीई किट पहन कर अस्पताल के मरचुरी में पहुंचाया.

सड़क पर घंटो पड़ा रहा शव

1/4
सड़क पर घंटो पड़ा रहा शव

दरअसल गंज इलाके में चौराहे पर पड़ी लाश को देखकर दुकानदारों और यहां से गुजरने वाले लोगों में दहशत थी कि मृत व्यक्ति को कोरोना संक्रमण ना हो. इसी वजह से कोई भी शव के पास नहीं जा रहा था. करीब डेढ़ घंटे तक लाश सड़क पर पड़ी रही. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नहीं पहुंची, किसी ने भी लाश को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं जुटाई.  

पुलिस ने शव को ऑटो में रखकर अस्पताल पहुंचाया

2/4
पुलिस ने शव को ऑटो में रखकर अस्पताल पहुंचाया

कोतवाली पुलिस और गंज पुलिस को जैसे ही शव के बारे में सूचना मिली, तो कोतवाली टी आई अनिल कुमार पुरोहित और होमगार्ड सैनिक अमित मौर्य ने हिम्मत दिखाई दोनों ने पीपीई किट पहनी और सबसे पहले लाश को प्लास्टिक में लपेटा उसके बाद एक ऑटो में शव को रखकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गए. 

स्वास्थ्य विभाग करेगा मृतक का कोरोना टेस्ट

3/4
स्वास्थ्य  विभाग करेगा मृतक का कोरोना टेस्ट

बताया जा रहा है कि मृतक भैसदेही का रहने वाला है लेकिन वह मानसिक विक्षिप्त था और शराब पीने का आदी था. वह दिन भर शराब पीकर पूरे बाजार में घूमता रहता था. मंगलवार को उसकी लाश गंज चौक पर पड़ी मिली अब स्वास्थ्य प्रशासन मृतक का कोरोना सैंपल करेगा, अगर वह निगेटिव निकलेगा तो पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

पीपीई किट पहनकर लाश उठाई

4/4
पीपीई किट पहनकर लाश उठाई

टीआई कोतवाली अनिल पुरोहित ने बताया कि जब सूचना मिली तो मैं और गंज टीआई ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर पहुंचे और पीपीई किट पहनकर लाश उठाई. साथ ही इसकी खबर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम और ट्रैफिक पुलिस को दी.