छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ दोबारा शुरू, अब तक 16 नक्सली हुए ढेर ! अमित शाह ने की तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610452

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ दोबारा शुरू, अब तक 16 नक्सली हुए ढेर ! अमित शाह ने की तारीफ

Chhattisgarh Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर हुए हैं. ताजा खबर के मुताबिक मुठभेड़ पिर शुरू हो गई है. कार्रवाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है. 

गरियाबंद में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर पर रविवार रात से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. अब तक इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर किए जाने की बात सामने आई है. जबकि अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. खबरें ये भी आईं कि संख्या 20 हो गई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में हो रही है, जो बेहद ही घना जंगल हैं. ऐसे में यहां रुक रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 से ज्यादा नक्सली हैं ऐसे में सुरक्षाबलों ने जंगल के हर तरफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया है. 

  1. छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर रविवार रात से चल रही नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गई है. अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराने की खबर है. 

    छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों में चल रही मुठभेड़ में नई जानकारी आई है. बताया जा रहा है कि 16 नक्सलियों को मारने की खबर है इसकी पुष्टि अभी बाकि हैं, लेकिन 15 की पुष्टि हो चुकी है. इन सभी के शव और हथियार मिल चुके हैं. इसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है. मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है. बैकअप पार्टी भेजी गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है, पहले फोर्स का 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 से 5 किमी में सिमट गए हैं ऐसी सूचना हैं.
  2. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ चल रही सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में अब 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यहां रविवार की रात से ही ऑपरेशन जारी है. इस पूरे इलाके में60 नक्सलियों के होने की खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों की तरफ से ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और ड्रोन से ही निशाना लगाया जा रहा है. 
  3. अमित शाह ने भी सुरक्षाबलों और पुलिस जवानों की तारीफ की है, उन्होंने लिखा नक्सलवाद को एक और करारा झटका, नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया, नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. 
  4. बता दें कि यहां लगातार रविवार से सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, पूरे जंगल में ड्रोन से नजर रखी जा रही है, क्योंकि यहां 60 से ज्यादा नक्सलियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है. जिसके लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

1000 जवानों ने 60 नक्सलियों के घेरा 

बताया जा रहा है कि पूरे जंगल में 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों की घेराबंदी की है, जहां मुठभेड़ और सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. नक्सल एडीजे के मुताबिक अभी तो लगातार ऑपरेशन जारी है, ऐसे में जंगल एरिया में सुरक्षा बल की टीमों का जब लौटना शुरू होा तभी उनकी स्थिति स्पष्ट होगी. क्योंकि फिलहाल 60 से ज्यादा नक्सलियों के मौके पर होने की जानकारी मिली है, जिसमें 14 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जबकि अभी यहां और नक्सलियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है. वहीं एक जवान के भी घायल होने की बात कही जा रही है, जिसे तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. 

छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

नक्सलियों के खिलाफ यह छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन है, जहां इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एसपी राघवेंद्र गूंडाला के साथ-साथ ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों स्टेट की तरफ ससे टीमें निकली थी, तीन टीम ओडिशा और 2 टीमें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से पहुंची जबकि 5 सीआरपीएफ की टीमें भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं, इस तरह से यह जॉइंट ऑपरेशन गरियाबंद और नुआपाड़ा जिले की बॉर्डर र चल रहा है. यह पूरा इलाका फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है, क्योंकि यहां आईईडी भी बरामद किए गए हैं, ऐसे में पुलिस और सुरक्षाबल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. 

 

1 करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर 

सुरक्षाबलों की तरफ से जो अपडेट आ रहा है, उसमें बताया गया है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी इस मुठभेड़ में मारा गया है. जबकि 50 लाख रुपए का ईनामी नक्सली सत्यम गौड़े के भी यहां छुपे होने की बात सामने आ आ रही है. 

बढ़ सकती है नक्सलियों की संख्या 

माना जा रहा है कि नक्सलियों के एनकाउंटर की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग हो रही है, जबकि रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं. ऐसे में अब तक 14 नक्सलियों के ढेर होने की बात सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जब तक ऑपरेशन खत्म होगा तब तक नक्सलियों के ढेर होने की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. खास बात यह है कि यहां करोड़ों के इनामी नक्सली शामिल हैं. 

16 जनवरी को भी हुई थी मुठभेड़ 

इससे पहले 16 जनवरी को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई थी. जिसमें खूंखार सेंट्रल कमेटी मेंबर का नक्सली दामोदर भी मारा गया था, जिस पर 50 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. क्योंकि बीजापुर में सुरक्षाबलों के ऊपर किए गए नक्सलियों के हमले के बाद से ही लगातार सर्चिंग जारी है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, आज से आचार संहिता लागू

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news