छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरते सावधानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604863

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरते सावधानी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट फिर जारी किया गया है, मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम होने से राज्य में फिर ठंड बढ़ेगी.  

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग आने वाले दो से तीन दिनों में और भी तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में दिख रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो रहा है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना है. ऐसे में अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. क्योंकि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवाएं राज्य के मौसम को ठंडा कर रही हैं. 

छत्तीसगढ़ रहा ठंडा 

गुरुवार की बात की जाए तो अंबिकापुर और कोरिया सबसे ठंडे रहे, जहां रात का तापमान 9.7 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था. सरगुजा संभाग के जिलों में बादलों के कारण दिन का तापमान कम रहा, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हुई. अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद उत्तर से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात का तापमान कम होगा. मौसम विभाग ने ठंड के चलते लोगों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी है. 

ये भी पढ़ेंः MP में मौसम का डबल अटैक, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड

तापमान में जारी रहेगा बदलाव 

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवा में नमी बढ़ गई थी, जिससे ठंडी उत्तर की हवाएं रुक गई थीं. अब यह असर कम होने लगा है, और उत्तर से ठंडी हवाएं आने लगेंगी. इससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी. अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा, और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव होता रहेगा. पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है, यानि इस बार पूरे जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड रहने की उम्मीद की जा रही है. जबकि फरवरी के शुरुआत में भी ठंड रहेगी. 

छत्तीसगढ़ में कई जगह अब मौसम साफ होने लगा है, मैनपॉट में भी कई दिनों बाद मौसम साफ दिखा, यहां धूप का असर दिखा. वहीं सरगुजा के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर तो रहा, लेकिन मौसम साफ दिखा है, जिससे ठंड बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड के बीच कलेक्टर का आदेश, एमपी के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news