Netaji Ka Chat Box: चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र में लगातार ही दौरे कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंधिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाया था, अब हमें लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' में भाजपा के 370 सांसद भेजने हैं. उनके इस बयान पर अब लोगों ने मजेदार कमेंट किए है.
गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर अकाउंट x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाया था, अब हमें लोकतंत्र के मंदिर 'संसद' में भाजपा के 370 सांसद भेजने हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 370 तो आपने लिथियम के प्रोजेक्ट आपने खास लोगों को देने के लिए खत्म की है.
वहीं एक यूजर ने सिंधिया से पूछा कि मध्यप्रदेश की जनता को धारा 370 से क्या लेना देना?
वहीं एक यूजर ने लिखा कि 400 से कम होकर टारगेट 370 पर आ गया. चिंता मत कीजिए 170 पर भी आएगा.
वहीं दूसरे यूजर ने भी ये ही लिखा कि 400 से अब 370 पर आ गए और भी नीचे आयेंगे.
एक यूजर ने लिखा कि सिंधिया ने पार्टी बदल ली, अब जनता भी पार्टी बदलेगी.
एक यूजर ने लिखा कि सपने देखना बुरी बात नहीं है.
एक यूजर ने सिंधिया की तारीफ करते हुए लिखा कि गुना कहे दिल से, श्रीमंत महाराज साहब फिर से
ट्रेन्डिंग फोटोज़