madhya pradesh news-पन्ना में युवक ने अपने पिता को मैसेज किया कि 'मरने जा रहा हूं, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना'. यह युवक का आखिरी मैसेज था, इसके बाद उसने शहर के धर्म सागर तालाब में छलांग लगा दी. आज उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला.
युवक का नाम शिवम चित्रहार था, वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा था. शिवम परिवार का इकलौता बेटा था.
तीन दिन से था लापता
शिवम पिछले तीन दिन से घर से लापता था. कमल किशोर चित्रकार शहर के कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ रहते हैं, वो वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी की उनका बेटा लापता है. एक घंटे बाद उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला, मैसेज पढ़कर तत्काल कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जानकारी मिली की बेटे ने धरम सागर तालाब में छलांग लगा दी है.
तालाब में तैरता मिला शव
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तालाब और उसके आसपास सर्च किया. सोमवार और मंगलवार को भी संभावित इलाको में खोजबीन की लेकिन शिवम का पता नहीं चला. आज शहर के धरम सागर तालाब में शिवम का शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.
गॉड से होती है बात
शिवम के पिता ने बताया कि वो पिछले साल दो पेपर में फेल हो गया था. जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहने लग गया था, इसलिए घर पर लेकर आ गए थे. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अक्सर ईसाई धर्म की बातें करता था. वो कहता था कि गॉड उसके साथ हैं, मेरी गॉड से बात होने लगी है. मैं किसी दिन उनके पास ही चला जाउंगा.