प्रेमी के साथ घर से भागी प्रेमिका, पिता के नाम छोड़ा भावुक लेटर, परिवार बोला-घर आ जा बिटिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610667

प्रेमी के साथ घर से भागी प्रेमिका, पिता के नाम छोड़ा भावुक लेटर, परिवार बोला-घर आ जा बिटिया

अक्सर देखा जाता है कि पिता या परिवार के लोग लड़कियों से उनकी मर्जी पूछे बिना ही उनकी शादी कर देते हैं, अक्सर देखा जाता है कि जिससे लड़की की शादी की जाती है शायद वह लड़का लड़की को पसंद नहीं होता. ऐसे में कई बार लड़कियां बडे़ फैसले कर लेती हैं जिनमें घर से भागना भी शामिल रहता है.

गुना जिले की खबरें

Guna District: अक्सर देखा जाता है कि पिता या परिवार के लोग लड़कियों से उनकी मर्जी पूछे बिना ही उनकी शादी कर देते हैं, अक्सर देखा जाता है कि जिससे लड़की की शादी की जाती है शायद वह लड़का लड़की को पसंद नहीं होता. ऐसे में कई बार लड़कियां बडे़ फैसले कर लेती हैं जिनमें घर से भागना भी शामिल रहता है. मध्य प्रदेश के गुना शहर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने का फैसला किया, क्योंकि उसके परिवार ने उसकी शादी जबरन किसी और से तय कर दी थी, लेकिन घर छोड़ने से पहले लड़की ने अपने पिता के नाम एक पत्र लिखा हैं, जिसमें उसने अपने फैसले के पीछे के कारणों को विस्तार से बताया. 

लड़की बोली पापा मुझे माफ कर देना 

प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका ने अपने पिता के नाम छोड़े पत्र में लिखा 'आदरणीय पिताजी सादर प्रणाम आगे समाचार यह है कि मैं आज दिनांक 20 - 1- 25 को सुबह-सुबह घर छोड़कर गांव से गुना जा रही है, गुना में रहने वाले अपने प्रेमी को वहां से लेकर किसी अन्य शहर जाकर अपने प्रेमी से विवाह करेंगी, मैं बालक हूं अपना भला बुरा समझने में और अपना भविष्य का निर्णय लेने के लिए भी स्वतंत्र हूं, घर छोड़कर जाने का यह फैसला मुझे इसलिए लेना पड़ रहा है क्योंकि आप मेरा विवाह मेरी इच्छा के विरुद्ध किसी अन्य लड़के से करना चाहते हैं, जिसे मैं कतई पसंद नहीं करती थी. आशा है आप मुझे माफ करेंगे और मुझे वह आपके होने वाले दामाद को आशीर्वाद प्रदान करेंगे, आपका स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना के साथ आपकी पुत्री.'

fallback

ये भी पढ़ेंः भिंड के सरकारी दफ्तर में हाई वोल्टेज ड्रामा, बाबू ने दिखाई दबंगई, बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा

पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी लड़की 

परिजनों ने पुलिस में शिकायत कराते हुए बताया कि 23 साल की उनकी लड़की पढ़ाई में होशियार थी, 2018 में 10वीं में 83 प्रतिशत और 2020 में 12वीं कक्षा में 72 प्रतिशथ अंक हासिल किए थे, परिवार के अनुसार, वह पढ़ाई में इंटेलिजेंट थी और उसे लेकर परिवार ने कई सपने देखे थे. सोमवार सुबह घर से गायब होने के बाद युवती के इस कदम ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

घर लौट आओ बेटी 

पुलिस ने बताया कि लड़की बालिग है और उसने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है, परिवार और पुलिस ने लड़की को खोजने का प्रयास तो शुरू कर दिया है, लेकिन  उसका यह कदम उसकी स्वतंत्रता और समाज की परंपराओं के बीच टकराव को दर्शाता है. पुलिस युवती और उसके प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं, परिवार ने युवती से घर लौटने की अपील की है, उसके पिता ने भी बेटी से घर लौटने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में भैंस को काटा पागल कुत्ते ने, दूध पीने वाले 15 लोग पहुंचे अस्पताल, जानें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news