Madhya Pradesh Vultures State: मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा गिद्धों वालो राज्य का तमगा भी मिल गया है, भारत के सबसे ज्यादा गिद्ध एमपी में पाए जाते हैं.
गिद्धों की 2024-25 की गणना के हिसाब से मध्य प्रदेश में 12 हजार 981 गिद्ध पाए जाते हैं, जिससे एमपी को सबसे ज्यादा गिद्धों वाले राज्य का दर्जा मिल गया है.
मध्य प्रदेश में गिद्धों की गणना वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, डब्ल्यूआईआई और भोपाल के प्रतिभागियों के साथ-साथ फोटोग्राफरों की तरफ से गिद्धों की गणना हुई है.
वन विभाग ने साल 2025 में मध्य प्रदेश में 16 वृत्त, 64 डिवीजन और 9 संरक्षित क्षेत्रों में गणना की गई है. जहां गिद्धों की कई प्रजातियां पाई गई हैं. भोपाल में डाटा संकलन का काम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में हुआ है.
मध्य प्रदेश में हुई गिद्धों की गणना के हिसाब से अब तक गिद्धों की कुल 7 प्रजातियां पाई गई हैं. जिसमें 4 स्थानीय और 3 प्रजातियां प्रवासी हैं.
वन विभाग की तरफ से बताया गया है कि गिद्धों की गणना के लिए शीत ऋतु के आखिरी का समय सही रहता है. इसलिए इसी मौसम में आसानी से गिद्धों की गणना की गई है.
इससे पहले मध्य प्रदेश में साल 2024 में गिद्धों की संख्या 10 हजार 845 थी, जबकि अब यह संख्या 12 हजार 981 गिद्ध हो गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़