MP Weather Today: फिर सताएगी सर्दी! जानें आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1494744

MP Weather Today: फिर सताएगी सर्दी! जानें आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का मौसम

MP Weather Today: बदलते मौसम के मिजाज के कारण मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पारे में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

MP Weather Today: फिर सताएगी सर्दी! जानें आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का मौसम

MP Weather Today: भोपाल/रायपुर। पिछले दिनों से मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) और छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में छाए मैडूस के बादल अब पूरी तरह से छंट गए हैं. इसी के साथ ही सर्दियों में इजाफा होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, लेकिन दिसंबर के अंत तक ठंडी में इजाफा देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश के मौसम
सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के अधिकतर शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है. भोपाल मौसम विभाग की मानें तो अभी मध्य प्रदेश के इलाके में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है और मौसम में नमी भी नहीं है. इस कारण मौसम बिगड़ने की उम्मीद कम ही है.

प्रदेश के नौगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल के पारे में मामूली इजाफा हुआ और रात का तापमान 11.6 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिसंबर अंत तक ठंड बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP में मूर्ती खंडित करने का सिलसिला! अब उज्जैन में तोड़ी गई शनि प्रतिमा, जानें इससे पहले के 3 मामले

छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में उत्तर से ठंडे और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. 21 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि दिसंबर के अंत तक थोड़ी सर्दी बढ़ सकती है.

प्रदेश के कई जिलों में अब पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. कुछ दिनों में कबीरधाम जिले सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. बीते रोज रायपुर में पारा थोड़ा बढ़ा, लेकिन शहर में सर्दी का एहसास होता रहा. इसके अलावा बड़े शहरों की बात करें को बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: सोने के दाम हुए स्थिर, चांदी के भाव में रिकॉर्ड गिरावट; यहां जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

किसान और आम लोग मानें ये सलाह
बारिश और ठंड के कारण इन दिनों सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि घर से निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहने और अपने डाइट का ध्यान रखें. वहीं किसान अपनी फसलों का ध्यान रखे. खासतौर से जिनका अनाज मंडी जाने के लिए रखा हुआ है उसे पानी से बचाएं और मंडी जाते समय वाहन में पर्याप्त इंतजामात करें.

Trending news