Unique Goat: MP का अनोखा बकरा! कीमत एक करोड़ रुपये, खासियत जानकर आप रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1700746

Unique Goat: MP का अनोखा बकरा! कीमत एक करोड़ रुपये, खासियत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

MP Umaria Unique Goat: एमपी के उमरिया जिले में एक बकरे की कीमत उसके मालिक ने एक करोड़ रुपये तक आंकी है. इसका कारण उसने ये बताया है कि बकरे के गले में मोहम्मद का नाम उर्दू भाषा में लिखा हुआ है.

MP Umaria Unique Goat

अरुण त्रिपाठी/उमरिया: आप जानते हैं कि हमारा मध्य प्रदेश (MP News) अजब है और सबसे गजब है इसलिए प्रदेश से अलग अलग तरह की घटनाएं और अलग-अलग प्रकार की चीजें सामने आते रहती हैं. अब इस तरह से एक और बहुत ही खास बकरा चर्चा में आया है. जिसकी कीमत हजार, लाख नहीं बल्कि पूरे एक करोड़ है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना एक बकरे की कीमत एक करोड़... 

दरअसल, उमरिया में एक अनोखे बकरे के मालिक ने इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी है. इस बकरे के खास होने की  वजह ये बताई जा रही है कि गले में उर्दू भाषा में मोहम्मद का नाम और पेट के निचले हिस्से पर अंग्रेजी का एम लिखा है. वहीं, खरीदारों ने भी पचास लाख तक की बोली भी लगा दी है.

MP News: दमोह में खेत में मिली पति-पत्नी की लाश, जानिए क्यों घटना के बाद फैल गई सनसनी

खास बकरे की कीमत एक करोड़ रुपये 
बता दें कि उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील के अंतर्गत विंध्या कालोनी निवासी मोहम्मद फारूक का बकरा इन दिनों सुर्खियों में है. जिसकी वजह बकरे को बेचने के लिए लगाई गई इसकी कीमत है. दरअसल, बकरे के मालिक ने इसकी कीमत एक करोड़ रुपये लगाई है और खरीदारों ने अब तक इसकी कीमत पचास लाख सात सौ छियासी रुपये लगा भी दी है, लेकिन मालिक एक करोड़ से कम में इसे बेचने को राजी नहीं है.

इस बकरे में क्या है खास?
बकरा खास होने की मालिक ने जो वजह बताई है वह भी रोचक है. दरअसल, बकरे के गले में उर्दू भाषा में मोहम्मद लिखा है और पेट के नीचे अंग्रेजी का एम लिखा हुआ है जो कुदरती है. अब बकरे के मालिक का मानना है कि मोहम्मद नाम उनके धर्म में सबसे बड़ा है और बरकत देने वाला है और यह बकरा जहां भी जाएगा बरकत प्रदान करेगा. लिहाजा उसने कीमत एक करोड़ रुपये रखी है. बकरे की कदकाठी और डील डोल भी आकर्षक है. बता दें कि ढाई साल के इस बकरे का वजन डेढ़ क्विंटल के आसपास है और मालिक फारूक इसकी विशेष देखभाल करता है. बकरे को रोज नहलाने के साथ साथ तेल से मालिश की जाती है और कमरे के भीतर चादर बिछाकर गर्दन में तकिया लगाकर इसे सुलाया जाता है. बहरहाल बकरा एक करोड़ में बिके या न बिके, लेकिन इसकी कीमत इलाके में सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं बकरे की खूब मौज हो रही है.

Trending news