Patwari bharti exam 2022: कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका रिजल्ट उपलब्ध है.
Trending Photos
Patwari bharti exam 2022: कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका रिजल्ट उपलब्ध है. अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी. जानकारी के मुताबिक काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में ही की जाएगी.
बता दें कि इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजस्व विभाग के प्रमुख निकुंज श्रीवास्तव ने बताया है कि कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है. परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है. यहां उम्मीदवार अपना दस्तावेज अपलोड कर सकते है.
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा - 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी किया गया है। पटवारियों के नियुक्ति के संबंध में काउंसलिंग संबंधी जानकारी संलग्न है।
RM : https://t.co/r8o3U3SoCF@CMMadhyaPradesh@mprevenuedeptt#JansamparkMP pic.twitter.com/ajzPjAaP8I
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 18, 2024
इन उम्मीदवारों की नियुक्ति निरस्त होगी
राजस्व विभाग प्रमुख ने कहा कि अगर अभ्यर्थी निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को उपस्थित नहीं होते है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त मानी जायेगी.
चयनित उम्मीदवारों को जा रहे संदेश
प्रमुख सचिव ने बताया कि परीक्षा रिजल्ट के संबंध में अभ्यर्थियों को SMS/ई-मेल/पत्र द्वारा भी सूचित किया जा रहा है. इसके लिये काउंसलिंग संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://prc.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं. इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रोफाइल क्रियेट कर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.
होल्ड किया गया था रिजल्ट
आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को आया था. जिस पर धांधली के आरोप लगे तो तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच पूरी होने तक इस रिजल्ट को होल्ड कर दिया. तब शिवराज सिंह चौहान ने बकायदा इसे लेकर ट्वीट भी किया था. इसे लेकर 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग गठित होता हैं और 8 महीने तक इसकी जांच चलती है. इसमें परीक्षा को क्लीन चिट दे दी जाती है.