MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पर ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई है, 21 लोग घायल हो गए हैं, ये लोग भागवत कथा सुनकर सीहोर जा रहे थे.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि राजगढ़ जिले के भोपाल नरसिंहगढ़ मार्ग पर पीलूखेड़ी के लाल बंगला के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जिसकी वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चल रहा है कि ये लोग भागवत कथा सुनकर सीहोर जिले के गोपालपुरा गांव जा रहे थे. हादसे का शिकार हुए लोगों में 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है.
हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कुरावर हाईवे पर आईसर वाहन और ट्रैक्टर- ट्रॉली की भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 21 लोग हादसे में घायल हैं, इसमें गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को भोपाल रेफर किया गया है. बता दें कि ये लोग पीलूखेड़ी के लाल बंगला के समीप गुरूवार को सुकली गांव से संत कमल किशोर जी नागर की भागवत कथा सुनकर सीहोर जिले के गोपालपुरा गांव जा रहे थे.
अपडेट जारी है..