MP में BJP के प्लान को काउंटर करने की तैयारी में कांग्रेस, यहां समझिए पूरी रणनीति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1330334

MP में BJP के प्लान को काउंटर करने की तैयारी में कांग्रेस, यहां समझिए पूरी रणनीति

मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी अब बीजेपी के प्लान को काउंटर करने की तैयारी में हैं. कांग्रेस एक बड़े प्लान पर काम कर रही है. ताकि इस प्लान के जरिए 2023 से पहले पार्टी खुद को मजबूत करना चाहती है. हम आपको कांग्रेस के इस प्लान की पूरी रणनीति बताते हैं. 

MP में BJP के प्लान को काउंटर करने की तैयारी में कांग्रेस, यहां समझिए पूरी रणनीति

आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश अब पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहा है. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से दोनों दल हर तरफ से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी इस बार हर कमी पर बारिकी से काम कर रही है. तो विपक्षी कांग्रेस भी हर प्लान को काउंटर करने की तैयारी में हैं. कांग्रेस ने बीजेपी के ऐसे ही एक ही एक प्लान को काउंटर करने की तैयारी की है. जिस तरह से बीजेपी ने 100 विधानसभा सीटों पर विशेष फोकस करने का प्लान बनाया है. उसी तरह से कांग्रेस ने भी कुछ खास विधानसभा सीटों को टारगेट करने की रणनीति तैयार की है. जिसके लिए पार्टी ने अपने खास वर्ग को मोर्चे पर लगाने की तैयारी की है. 

4 से 5 बार हारने वाली सीटों पर फोकस 
दरअसल, जिस तरह से बीजेपी ने पिछले चुनाव में हारने वाली 100 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. उसी तरह से कांग्रेस ने पिछले चार से पांच विधानसभा चुनावों में लगातार हारने वाली सीटों पर फोकस करने का प्लान बनाया है. इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस ने अपने महिला मोर्चा को सौंपी है. ताकि इन सीटों पर खुद को मजबूत किया जा सके.

कांग्रेस की रणनीति 
कांग्रेस ने लगातार हारने वाली सीटों पर रणनीति बनाने का काम कांग्रेस के महिला मोर्चा को सौंपा है. क्योंकि इसके लिए जरिए कांग्रेस न केवल प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश करेगी, बल्कि कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता, हर घर से एक सदस्य को पार्टी से जोड़ने की तैयारी भी करेगी. इस अभियान में भी तीन से पांच बार हारने वाली विधानसभा सीटों पर विशेष फोकस किया जाएगा. ताकि 2023 तक पार्टी को मजबूती मिल सके.

कांग्रेस ब्लॉक और वार्डों में बनाएगी महिला अध्यक्ष 
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल  ने बताया कि ''3 से 5 बार हारने वाली विधानसभा में महिला कांग्रेस का विशेष फोकस है. जमीनी स्तर पर इन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं तक हमारी कार्यकर्ताएं पहुंचेगी. ब्लॉक और वार्डों में महिला कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. अध्यक्ष बनाने से ब्लॉक और वार्ड में बेहतर काम करेंगी महिलाएं. जबकि जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी. 

बीजेपी पर साधा निशाना 
विभा पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''मध्यप्रदेश में बेरोजगारी चरम पर, महंगाई चरम पर, महिला अपराधो में मध्यप्रदेश नंबर वन हर तरह से महिलाएं परेशान हो रही हैं. इसलिए महिला कांग्रेस महिला अपराध, बेरोजगारी और महगाई जैसे मुद्दो को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी महिला कांग्रेस. जबकि प्रदेशभर में भी बड़ा आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है..

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को फोकस आधी आबादी यानि महिलाओं पर है. क्योंकि यह वोट बैंक जिस भी पार्टी के साथ चल देता है. उसकी सरकार बनने की राह आसान हो जाती है. यही वजह है कि दोनों पार्टियों ने आधी आबादी पर फोकस करने शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP का ''मिशन-2023'' का बड़ा प्लान, इन 100 विधानसभा सीटों पर खास फोकस 

Trending news