भारी विरोध के बीच आज टकराएगा भारत- बांग्लादेश; ग्वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2461017

भारी विरोध के बीच आज टकराएगा भारत- बांग्लादेश; ग्वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच

Ind VS Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

भारी विरोध के बीच आज टकराएगा भारत- बांग्लादेश; ग्वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच

India vs Bangladesh 1st T20: भारत और बांग्लादेश के बीच आज ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जाएगा, मैच को लेकर जहां एक तरफ दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ इसका कड़ा विरोध भी शहर में हो रहा है. मैच को लेकर हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है, महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं और ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है, ये हिंदुओं का अपमान है. विरोध को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

हिंदू महासभा का विरोध 
सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत टी20 मैच खेलने जा रही है. ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच को लेकर बीते दिन से ही हिंदू महासभा विरोध प्रदर्शन कर रही है. महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं और ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है, ये हिंदुओं का अपमान है. 

इससे पहले भी हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं का सरेआम कत्लेआम किया गया और हम उनके साथ क्रिकेट का खेल खेल रहे हैं. यह शर्मनाक है. स्टेट और सेंट्रल ये गवर्नमेंट है? नहीं हमको लगता है? कि टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन बैठ गया है? हिंदुओं को खत्म करने के लिए? यदि ग्वालियर में बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच हुआ तो यह क्रांतिकारियों की भूमि है? जवाब देना जानती है. 

ये भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: आज भोपाल में रहेंगे सीएम मोहन यादव; नई दिल्ली रवाना होंगे सीएम साय

कड़ी सुरक्षा 
भारी विरोध को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो हजार से बढ़ाकर चार हजार जवानों की तैनाती की गयी है. पहले मैच की सुरक्षा में दो हजार के लगभग जवान लगाए जा रहे थे, लेकिन लगातार विरोध और तनाव के चलते इंटेलिजेंस ने कड़ी सुरक्षा की सलाह दी थी, जिसके बाद पुलिस जवान व अफसरों की संख्या अब चार हजार कर दी गई है, दो हजार जवान बाहर से मिले हैं और इतने ही जवान जिले से लगाए जा रहे हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news