MP में इन जिलों में रिपीट हो सकते हैं BJP जिलाध्यक्ष, आने वाली है सूची, जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589592

MP में इन जिलों में रिपीट हो सकते हैं BJP जिलाध्यक्ष, आने वाली है सूची, जानिए सबकुछ

MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट आज या कल जारी हो सकती है. बताया जा रहा है कि कई जिलों में जिलाध्यक्ष रिपीट हो सकते हैं. 

मध्य प्रदेश में कब तय होंगे बीजेपी के जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की पहली लिस्ट का इंतजार जारी है. क्योंकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में लिस्ट आ चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज या कल में मध्य प्रदेश में भी पहली लिस्ट जारी हो सकती है. रविवार की देर रात भी जिलाध्यक्षों को लेकर रायशुमारी चलती रही. बताया जा रहा है कि 30 नामों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी स्थिति क्लीयर नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि सीनियर नेताओं के बीच आज फिर बैठक होगी जिसके बाद शाम तक या कल सुबह लिस्ट जारी हो सकती है, वहीं बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में पुराने जिलाध्यक्ष ही रिपीट होने की संभावना है. 

भोपाल-इंदौर-सागर में फंसा पेंच 

दरअसल, भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नेताओं में बैठकें चल रही हैं. दरअसल, कुछ जिलों में मामला उलझ गया है. राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लेकर स्थिति क्लीयर नहीं हो पा रही है. क्योंकि यहां दो से भी ज्यादा नाम जिलाध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. वहीं इंदौर में भी जिलाध्यक्ष के चयन पर सहमति नहीं बन पा रही है, एक पक्ष मौजूदा जिलाध्यक्ष गौरव रणदिवे के रिपीट होने पर जोर दे रहा है तो दूसरा पक्ष नए नेता का चयन चाहता है, जिससे यहां भी मामला उलझ गया है. वहीं ग्वालियर में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों के लेकर पेंच फंसा हुआ है. जबकि सागर में भी एक पक्ष मौजूदा अध्यक्ष को रिपीट कराना चाहता है तो दूसरा पक्ष किसी नए नेता का चयन चाहता है. 

इन जिलों में रिपीट हो सकते हैं जिलाध्यक्ष 

हरदा, कटनी, बालाघाट, झाबुआ और रायसेन ये पांच ऐसे जिले हैं जहां बीजेपी अपने जिलाध्यक्षों का रिपीट कर सकती है, क्योंकि बताया जा रहा है कि यहां वर्तमान जिलाध्यक्ष को लेकर जिले के सीनियर नेताओं में भी सहमति बन गई है. इसके अलावा 30 जिले ऐसे हैं जहां सिंगल नाम पर सहमति बन गई है, जिससे इन नामों की लिस्ट आज शाम या कल सुबह तक आ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP में जिलाध्यक्षों के चयन में BJP कर सकती है नया प्रयोग, दिल्ली से भोपाल तक हलचल

ये नाम माने जा रहे तय 

  • उज्जैन-संजय अग्रवाल 
  • रीवा-वीरेंद्र गुप्ता 
  • अशोकनगर-अलोक तिवारी 
  • दतिया-दीपेंद्र गोस्वामी 
  • छिंदवाड़ा-टीकाराम चंद्रवंशी 
  • ग्वालियर ग्रामीण-प्रेम सिंह राजपूत 
  • अनूपपुर-प्रेम यादव 
  • धार-मनोज सोमानी 
  • सिवनी-आलोक दुबे 
  • झाबुआ-भानू भूरिया 
  • बालाघाट-रामकिशोर कांवरे 

दो या तीन हिस्सों में आ सकते हैं नाम 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सभी 60 जिलाध्यक्षों की सूची अलग-अलग जारी कर सकती है. पहली लिस्ट में 30 से 40 जिलाध्यक्षों के नाम हो सकते हैं, जबकि बाकि के नामों पर जैसे-जैसे सहमति बनती जाएगी तो नामों को जारी किया जा सकता है. क्योंकि जिन जिलों में अभी सहमति नहीं बन पाई है वहां फिर से विचार विमर्श हो सकता है. वहीं मध्य प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रदान को बीजेपी ने पर्यवेक्षक बनाया है, ऐसे में 10 जनवरी के बाद उनका भी भोपाल दौरा हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः कौन होगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? ये नाम रेस में आगे, फिर दिखेगा सवर्ण दांव ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news