mp news-आज की रात यानी 21 दिसंबर की रात इस साल की सबसे लंबी रात होने वाली है और दिन सबसे छोटा. 6 महीने के बाद सूर्य अपनी दक्षिण यात्रा को खत्म करने जा रहा है. इसी के चलते एक प्राकृतिक घटना देखने को मिलेगी.
Trending Photos
madhya pradesh news-सर्दियों का मौसम चल रहा है, इसमें दिन छोटे होते जा रहे हैं और रातें लंबी. सर्दियों के मौसम में साल का एक दिन बड़ा महत्वपूर्ण होता है और वो दिन आज है. मध्यप्रदेश में कुछ शहरों में रात सबसे लंबी होने वाली है, आज की रात औसत रात से ज्यादा लंबी होगी. इस साल यह खगोलीय घटना 21 दिसंबर यानी आज की रात होगी. आज सूर्य अपनी 6 महीने की दक्षिण यात्रा का समापन करेगा और इसके बाद वापस उत्तर की यात्रा को शुरू करेगा
यह विंटर सोल्स्टिस खगोलीय घटना है, जिसे शीत अयनांत भी कहा जाता है.
क्या है खगोलीय कारण
विंटर सोल्स्टिस खगोलीय घटना पृथ्वी के 23.4 डिग्री के झुकाव के कारण होती है, जो इसे सामान्य दिनों से अलग बनाती है. वहीं सामान्य दिनों में दिन और रात का समय बराबर होता है, लेकिन विंटर सोल्स्टिस के कारण रातें लंबी और दिन छोटे होने लगते हैं. यह खगोलीय घटना 20,21,22,23 दिसंबर को हो सकती है. लेकिन ज्यादातर यह 21 और 22 दिसंबर को ही होती है.
सूर्य की यात्रा
21 दिसंबर को सूर्य की किरणें भारतीय समयानुसार 2 बजकर 50 मिनट पर मकर रेखा पर लबवंत होने जा रहा है. इसके बाद सूर्य की कर्क रेखा की ओर उत्तरायण की यात्रा शुरू होगी. 6 महीने से उत्तरी गोलार्द्ध में अब तक सूर्य दक्षिण दिशा में जाता महसूस हो रहा था. अब यह उत्तर की ओर जाना शुरू करेगा. आज के दिन सूर्य की किरणें दक्षिणी गोलार्द्ध में ज्यादा पड़ती हैं, जबकि उत्तरी गोलार्द्ध में कम. बात करें तो उत्तर के शहरों में रात की अवधि बढ़ती जाती है जैसे भोपाल की तुलना में दिल्ली में रात लंबी होगी.
एमपी के शहरों का समय
मध्यप्रदेश के रायसेन में सबसे लंबी रात होगी, यहां 13 घंटे 58 मिनट 57 सेकंड की रात होगी. भोपाल और उज्जैन में 13 घंटे 58 मिनट, नर्मदापुर में 13 घंटे 56 मिनट, हरदा में 13 घंटे 54 मिनट, बैतूल में 13 घंटे 51 मिनट, खरगोन में 13 घंटे 51 मिनट, इंदौर में 13 घंटे 56 मिनट, वहीं छिंदवाड़ा में 13 घंटे 53 मिनट की रात होगी.