इंदौर में 2 घटनाओं ने दहलाया, छात्र और छात्रा ने दी जान, मौत की वजह बनी रहस्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2568863

इंदौर में 2 घटनाओं ने दहलाया, छात्र और छात्रा ने दी जान, मौत की वजह बनी रहस्य

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में शनिवार को 2 खुदकुशी के मामले सामने आए. दोनों ही घटनाओं ने शहर को हिलाकर रख दिया है. एक जगह 20 साल के छात्र ने खुदकुशी की तो दूसरी जगह 17 साल की छात्रा ने जान दे दी.

 

इंदौर में 2 घटनाओं ने दहलाया, छात्र और छात्रा ने दी जान, मौत की वजह बनी रहस्य

MP News: इंदौर के विजय नगर थाना अंतर्गत स्कीम नंबर 54 में एक दुखद घटना घटी है. यहां 20 वर्षीय छात्र ओम विश्वकर्मा ने होस्टल में अपनी जान दे दी है. ओम विश्वकर्मा होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उनकी मौत का कारण अभी तक अज्ञात है. विजय नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह घटना बहुत ही दुखद है उम्मीद है कि जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा.

ओम विश्वकर्मा भोपाल का रहने वाला थे. वह गेम डिजाइनिंग कॉलेज के थर्ड ईयर में थे. जब ओम ने रूम का गेट नहीं खोला तो हॉस्टल वार्डन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने गेट खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. ओम के पिता घनश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि फौज में लांस नायक के पद पर हैं. उनकी आखिरी बार बात 18 दिसंबर को हुई थी. कभी ओम ने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया. वह घर पर अक्सर वीडियो कॉल भी किया करता था. विजय नगर थाने के जांच अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- 25 हजार के लिए इतना गिरे तहसीलदार, पकड़े गए तो कागज से छिपाते रहे मुंह

स्कूल नहीं गई थी छात्रा
इधर, आजाद नगर थाना इलाके में भी 11वीं की छात्रा ने जान दे दी. आजाद नगर पुलिस ने मुताबिक 17 साल की विधि पिता अनिल सोलंकी ने अपने ही घर में ही जान दे दी. विधि शुक्रवार को स्कूल नहीं गई थी. उसने कहा कि वॉट्सऐप पर होमवर्क आ गया है. विधि के घरवालों ने बताया कि वह स्कूल नहीं गई थी. घर से ही पढ़ाई करने की बात कही थी. पेरेंट्स अपने काम पर चले गए थे. घर में 10 साल का छोटा भाई भी था. इस बीच विधि ने कमरे में फांसी लगा ली. 

नहीं पता चल सका मौत का कारण
घटना के बाद विधि के छोटे भाई ने देखा तो पड़ोसियों की इसकी सूचना दी. इसके बाद परिवार के लोग विधि को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. विधि ने कभी कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया है. अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि अब तक खुदकुशी का कारण पता नहीं चला है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news