गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे दो दोस्त, 10 दिनों तक गंगा में लगाई खूब डुबकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656956

गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे दो दोस्त, 10 दिनों तक गंगा में लगाई खूब डुबकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

mp news-इंदौर में चोरी के पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दो युवक महाकुंभ मेले पहुंचे, वहां उन्होंने पाप की कमाई से पुण्य कमाने के लिए गंगा में डुबकी लगाई. दोनों चोरों के इंदौर वापस लौटने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

 

गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे दो दोस्त, 10 दिनों तक गंगा में लगाई खूब डुबकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह

madhya pradesh news-मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों युवक चोरी की पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचे, वहां महाकुंभ का आनंद लेने के बाद वापस लौटे. जैसे ही दोनों प्रयागराज से वापस लौटे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से 4 लाख रुपए नकद और सोने के गहने समेत अन्य चोरी का सामान बरामद किया. इन दोनों ने कुछ दिन पहले ही सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 

इसके अलावा दोनों आरोपी 15 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे. 

लगातार हो रही थी चोरी
पिछले कुछ दिनों से शहर के द्वारकापुरी इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. लगातार चोरी की घटनाओं की वजह से पुलिस भी हैरान हो गई थी. पुलिस को चार घरों में सेंधमारी की शिकायत मिली. पुलिस ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद ली थी.

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
इलाके के चार घरों में चोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया. इस बीच वीडियो फुटेज जांच करने के बाद मुख्य आरोपियों की पहचान अजय शुक्ला और संतोष कोरी के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ इंदौर में चोरी के 15 मामले दर्ज हैं. 

दस दिन रहे प्रयागराज
चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर इंदौर से प्रयागराज पहुंच गए. दोनों वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 10 दिनों तक रहे, गंगा नदी में खूब डुबकी लगाई. खर्च चलाने के लिए वहां चोरी के कुछ गहने भी बेच दिए और कुछ रुपए भी वहां उड़ाए. पुलिस दोनों आरोपियों के लौटने का इंतजार करती रही. 

लोकेशन मिलते ही किया गिरफ्तार
पुलिस को जैसे ही दोनों के इंदौर आने के लोकेशन मिली तो ट्रेन में उन्हें धरदबोचा. बता दें कि अजय पर पहले से कई थानों चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं, वहीं संतोष भी आदतन बदमाश है. संतोष को शराब और नशे की लत है इसलिए वह चोरी करता था, जबकि अजय अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसे लुटाता था और चोरी के पैसों से उसे घुमाने भी ले जाता था. 

यह भी पढ़े-बार-बार बिगड़ रही थी छात्रा की तबीयत, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, निकली 6 महीने की प्रेग्नेंट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news