शादी के लिए प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को बुलाया, हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, फिर अगले दिन कब्रिस्तान में दफनाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656893

शादी के लिए प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को बुलाया, हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, फिर अगले दिन कब्रिस्तान में दफनाया

mp news-दतिया में प्रेमिका के शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर युवक ने उसकी हत्या कर डाली. युवक ने प्रेमिका की बात मान ली थी और उसे शादी करने के लिए घर से बुलाया, फिर गला घोंटकर कर उसकी हत्या कर दी. 

 

 शादी के लिए प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को बुलाया, हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, फिर अगले दिन कब्रिस्तान में दफनाया

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के दतिया में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर डाली. प्रेमिका अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी से परेशान होकर उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. पहले युवक ने प्रेमिका की बात मान ली और उसे शादी करने के लिए घर से बुलाया. फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली, इसके बाद रात तक शव ठिकाने लगाने के लिए गांव में रैकी करता रहा. 

पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 8 दिन बाद युवक गिरफ्तार हुआ. 

3-4 साल से एक दूसरे को जानते थे
घटनाक्रम दतिया जिले के गांव भगुवापुरा की है, आरोपी शंकर राजपूत और साक्षी का घर करीब 500 मीटर दूर है. दोनों करीब तीन-चार साल से एक-दूसरे को जानते थे. शंकर पहले से शादीशुदा था, लेकिन 3 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी. इसके बाद शंकर की साक्षी से बातचीत होने लगी. साक्षी भी शंकर से प्यार करने लगी थी. साक्षी ने शंकर से शादी करने की बात कही, लेकिन दोनों के परिजनों ने इनकार कर दिया. इनकार के बाद भी साक्षी शंकर से बात करती थी और शादी के लिए दबाव बना रही थी. 

मिलने के बहाने बुलाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, शंकर साक्षी के शादी के दबाव बनाने से परेशान हो गया था. उसने साक्षी को 13 फरवरी को घर बुलाया. साक्षी दोपहर करीब 3 बजे घर में किसी के सिलाई के कपड़े लेने का कहकर निकल गई और सीधे शंकर के घर पहुंची. जब वह देर रात तक नहीं लौटी तो उसकी मां ने फोन किया. उसने मां से घर के पास होने और जल्द लौटने की बात कही. इसी दौरान शंकर ने गाल घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

मां को नहीं लगी भनक
वारदात के समय आरोपी की मां भी घर में मौजूद थीं लेकिन उन्हें भी इस बात की भनक नहीं लगी. साक्षी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. नहीं मिलने पर शंकर पर शक जताते हुए अपहरण किए जाने की आशंक जताई. 15 फरवरी को संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. साक्षी की कॉल डिटेल्स के आधार पर शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. 

दो घंटे शव के पास ही बैठा रहा
थाना प्रभारी शाकिर खान ने बताया कि आरोपी ने शाम करीब 6 बजे युवती की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की है. इसके बाद वह करीब 2 घंटे तक घर में ही शव के पास बैठा रहा. हैरान करने वाली बात कि जिस जगह शव को दफनाया उस जगह पहले से ही किसी की कब्र बनी थी. घटनाक्रम के बाद से आरोपी बेफिक्र होकर गांव में घूमने लगा था.

दूसरे दिन कब्रिस्तान में दफनाया
थाना प्रभारी ने बताया कि सन्नाटा होते ही आरोपी ने प्रेमिका के शव को खाद की खाली बोरी में बंद किया और घर से 100 मीटर दूर बने तालाब में फेंक दिया. इसके बाद वह घर लौट आया. लेकिन रात भर उसे नींद नहीं आई. डर था कि कहीं पकड़ा न जाए इसलिए अगले दिन दोपहर में दोबारा तालाब पहुंचा. शव को बाहर निकाला और उसे कब्रिस्तान में दफना दिया. इससे पहले युवती के कपड़े निकाल कर जला दिए ताकि उसकी पहचान नहीं हो पाए.

यह भी पढ़े-शादीशुदा महिला का पड़ोसी पर आया दिल, बात बिगड़ी तो पहुंची कोर्ट, जज साहब ने सुनाया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news