Funny Jokes: हम आपको हंसान के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं,जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
Trending Photos
Funny Jokes In Hindi: भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि अक्सर मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. इससे बचने के लिए हमें हंसते रहना चाहिए. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही हम कई गंभीर बीमारियों से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
. प्रेमी- बेफफा तूने मेरा दिल जला जलाकर राख कर दिया है...
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, भेज दे राख बर्तन मांजने के काम आएगी.
. पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे गोवा, होटल, सिनेमा, और न जाने कहां-कहां घुमाते थे,
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- चुनाव के बाद कभी किसी नेता को प्रचार करते देखा है क्या?
. पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दो
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू- ये ले छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तू रख ले.
. पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है, कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों.?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.
पति बेहोश.
. टीचर : मैं दो वाक्य दूंगा उसमें आपको अंतर बताना है.
पहला वाक्य- उसने बर्तन धोए.
दूसरा वाक्य- उसे बर्तन धोने पड़े.
पप्पू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है.
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)