MP NEWS: ग्वालियर एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहुंचे CM यादव, मंच से कर डालीं 5 बड़ी घोषणाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2149744

MP NEWS: ग्वालियर एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहुंचे CM यादव, मंच से कर डालीं 5 बड़ी घोषणाएं

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर में जबलपुर, ग्वालियर समेत 16 एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. सीएम ने आयोजन में मध्य प्रदेश के मजतूरों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की. 

MP NEWS: ग्वालियर एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहुंचे CM यादव, मंच से कर डालीं 5 बड़ी घोषणाएं
  1. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अकुशल मजदूरों की मजदूरी 1625 रुपए से बढ़कर 11450 करने की घोषणा की
  2. सीएम ने अर्ध कुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपए से बढ़कर 12446 करने की घोषणा की.
  3. खेतीहर मजदूर की मजदूरी 1396 से बढ़कर 9160 रुपए करने की मंच से घोषणा की.
  4. पार्ट टाइम मजदूरी करने वाले मजदूरों को दुर्घटना में घायल होने पर संबल कार्ड के आधार पर 4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा मंच से की.
  5. ई-स्कूटर खरीदने वालों को 40 हजार की मदद करने की भी मंच से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की.
  6. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा किश्रीमंत शिवाजी राव महाराज के समय में मुगलों से चट्टान की तरह टक्कर लेने को ग्वालियर घराना हमेशा डटा रहा. पहले ग्वालियर राजधानी थी उस समय में महाकाल मंदिर सिंधिया महाराज द्वारा निर्मित कराया गया था.
  7. ग्वालियर का नया एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में नागरिक विमानन मंत्री सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा- रीवा, सतना, दतिया, उज्जैन में सीएम की माँग पर और शिवपुरी और गुना में भी नये एयरपोर्ट बनेगे. अब तक चार थे अब 10 हवाई अड्डे मध्यप्रदेश में होंगे. आपका सैनिक हूं बेटा भाई हू ग्वालियर चंबल के विकास का झंडा देश में गाड़ कर रखेंगे यकीन रखिए. रिपोर्ट: दीपेश शर्मा, ग्वालियर

Trending news