PM आवास योजना के नाम पर ठगी का नया तरीका, 1 दबाते हुए खाते से उड़ गए हजारों रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2518790

PM आवास योजना के नाम पर ठगी का नया तरीका, 1 दबाते हुए खाते से उड़ गए हजारों रुपये

MP News: मध्य प्रदेश में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां सिविल अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी लैब टेक्नीशियन के साथ पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी की गई है.

PM आवास योजना के नाम पर ठगी का नया तरीका, 1 दबाते हुए खाते से उड़ गए हजारों रुपये

Madhya Pradesh News: मैहर जिले में फ्रॉड का अजीबो गरीब मामला आया सामने आया है. केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी की जा रही है. सिविल अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी लैब टेक्नीशियन के साथ 85 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया.

साइबर क्राइम और पुलिस के सख्ती के बावजूद फ्रॉड गिरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के अमरपाटन में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने सरकार की पीएम आवास योजना के नाम पर सिविल अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी लैब टेक्नीशियन के व्हाट्सएप पर पहले एक एप भेजा. इसके बाद हैकर ने मोबाइल हैक किया और उसकी सिम को ई सिम में कन्वर्ट करली. उसके साथ 85 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- चिकन ऐसे बना हत्या की वजह, 2 भाईयों ने कर डाला तीसरे का मर्डर, मां ने भी छिपाई वारदात

सिम चालू करने के लिए मंगाया था आवेदन
दरअसल, पीड़ित ने बताया कि उसकी सिम बंद हो गयी थी. इसके बाद उसने सिम चालू करने के लिए आवेदन किया. जिसके बाद सिम चालू करने के नाम पर फ्रॉड ने एक्टिवेशन काल आया. इसके बाद 1 दबाते ही युवक खाते से 85 हजार रुपये उड़ गए. इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक नम्बर से व्हाट्सअप चालू कर संपर्क के सभी व्यक्तियों को पीएम आवास के मैसेज भेजे और लिंक पर क्लिक करने के लिये कहा.

ये भी पढ़ें- MP के इन शहरों से गुजरता है इंडिया का सबसे बड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

भोले भाले लोगों को किया जाता है फंसाने का काम
लोगों का मानना है कि आवास के लाभ का लालच लेने पर उनके साथ भी ठगी हो सकती थी. निश्चित ही अब ठग गिरोह का ये नया कारनामा देखने को मिला जिसमें भोले भाले लोगों को योजना के नाम पर फसाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने थाना अमरपाटन में की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news