madhya pradesh news-छतरपुर के महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ आश्रम के गुरुजी पर आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोपों के बाद पुलिस मामले की जांच करने आश्रम पहुंची. पुलिस ने आश्रम में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की.
पीड़ित बच्चों का कहना है कि गुरुजी उनके साथ एक महीने से गलत काम कर रहा है. गुरुजी गलत हरकत करते और करवाते थे.
परिजनों से की शिकायत
आश्रम के पीड़ित बच्चे ने अपने पिता को फोन पर गलत काम होने के बारे में बताया. इसके बाद परिजन आश्रम पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चों ने परिजनों को बताया कि आश्रम के गुरुजी टीकाराम शर्मा उनके साथ पिछले एक महीने से गलत काम कर रहा है. इसके बाद परिजनों ने आश्रम के संचालक से मामले की शिकायत की.
तीन बच्चों ने लगाए आरोप
बच्चों ने बताया कि गुरुजी टीकाराम एक महीने से उसके साथ गलत काम कर रहे थे. इस बात को आश्रम के अन्य लड़कों को बताने पर उनके साथ भी गुरुजी ने गलत काम किया. गुरुजी हम लोगों से गलत हरकत करते थे और करवाते थे. परेशान होकर इसकी शिकायत परिजनों से की.
गुरुजी ने बताया मामला झूठा
वहीं मामले को लेकर गुरुजी टीकाराम शर्मा ने कहा कि मैं बहुत स्ट्रिक्ट टीचर हूं. मैं बच्चों को शरारत करने पर मुर्गा बनाकर और डंडे मार कर दंडित करता हूं इसीलिए बच्चों ने किसी के कहने पर झूठी शिकायत की है. 2005 से में यहां गुरुजी आजतक कभी इस तरह का आरोप नहीं लगा है. टीकाराम शर्मा ने कहा मेरे भी 15-16 साल के बच्चे हैं, मैंने इस तरह का कुकृत्य नहीं किया है.
पुलिस कर रही है जांच
आश्रम के प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों ने शिकायत की है, शिकायत के बाद आश्रम के लोगों और पुलिस ने बच्चों से बात की है. बच्चों का कहना है कि उनके साथ गुरुजी ने गलत काम किया है. बच्चों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आश्रम में पहुंची और पूछताछ की. मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार कार्रवाई की जाएगी.