madhya pradesh news-उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत ने सनसनी फैली दी थी. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, आज मृत हाथियों की विसरा सैम्पल की विषाक्तता रिपोर्ट केन्द्र सरकार के आयवीआरआई बरेली उत्तर प्रदेश में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार मृत हाथियों के विसरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है. रिपोर्ट में पता चला है कि हाथियों की मौत कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाए जाने से हुई है.
IVRI रिपोर्ट में हुआ खुलासा
IVRI की टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे/अनाज खाये थे. मृत हाथियों के विसरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है. वहीं सैंपलों में पाये गये साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना की जा रही है. आयवीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट-नाइट्राइट, भारी धातुओं के साथ-साथ ऑर्गनों-फॉस्फेट ऑर्गनो-क्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कीटनाशकों के कार्बामेट समूह की उपस्थिति के लिये नकारात्मक पाई गई है.
एडवाइजारी जारी
आयवीआरआई अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिये एडवायजरी भी जारी की है, जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों को न चराने की सलाह दी है.