MP Congress Mhow Rally: कांग्रेस की एक बड़ी रैली मध्य प्रदेश के महू में हो रही है, जिसमें कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.
Trending Photos
MP Politics: मध्य प्रदेश के महू में आज कांग्रेस का मेगा शो होने वाला है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज जुटने वाले हैं. कांग्रेस ने इस रैली को 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली' दिया है, यह कांग्रेस की साल की पहली बड़ी रैली है, जिसमें सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जुटेंगे, महू में कांग्रेस ने डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में प्रदेशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए महू पहुंचे हैं, यह कांग्रेस का साल का पहला बड़ा अभियान है.
कांग्रेस ने महू को ही क्यों चुना
कांग्रेस ने इस बड़ी रैली के लिए मध्य प्रदेश के महू को क्यों ही चुना, इसको लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि महू में कांग्रेस की मेगा रैली की सबसे बड़ी वजह तो यही है कि यह 'संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है.' इसके अलावा मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां एससी और एसटी आबादी बड़ी संख्या में है, वहीं महू ऐसी जगह पर स्थित है, जहां से कांग्रेस एमपी के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़, और गुजरात जैसे राज्यों को साध सकती है, जहां एससी और एसटी अबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस एक हिंदी पट्टी राज्य से दूसरे कई राज्यों तक पकड़ मजबूत करना चाहती है, यही वजह है कि इस रैली में कांग्रेस के दूसरे राज्यों के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं.
मध्य प्रदेश में SC-ST के लिए आरक्षित सीटें
मध्य प्रदेश में SC-ST आबादी की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश में एससी यानि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें आरक्षित हैं, जबकि लोकसभा की 29 में से 4 सीटें आरक्षित हैं, जबकि यह वर्ग प्रदेश की 80 से ज्यादा सीटों पर असर रखता है, 2023 के चुनाव के हिसाब से फिलहाल 35 में से 26 सीटों पर बीजेपी के विधायक जीतें थे, जबकि 9 सीटें कांग्रेस को मिली थी. जबकि लोकसभा की सभी चार सीटों पर बीजेपी ही जीती थी.
ये भी पढ़ेंः बढ़ने वाली है PM Kisan और KCC की राशि! MP के किसानों को सरकार के तोहफे का इंतजार
इसी तरह एसटी यानि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 230 में 47 विधानसभा सीटें और लोकसभा की 6 सीटें आरक्षित हैं. 2023 में इनमें से 24 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि 22 सीटें कांग्रेस को मिली थी, 1 सीट बाप पार्टी को मिली थी. जबकि लोकसभा की सभी 6 सीटों पर बीजेपी ही जीती थी. ऐसे में कांग्रेस महू में इस बड़ी रैली के जरिए एससी और एसटी दोनों ही वर्गों को साधने की कोशिश में जुटी है.
एमपी कांग्रेस को फिर एक्टिव करने की तैयारी
मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हैं, जहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा झटके लगे हैं, 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में कांग्रेस एक बड़े राज्य में फिर से अपने आप को खड़ा करने की तैयारी में है, क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है, उनके नेतृत्व में कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय स्तर का बड़ा आयोजन हो रहा है, ऐसे में इस रैली को सफल बनाना जीतू पटवारी के लिए भी एक तरह की अग्निपरीक्षा ही है. इसके अलावा मालवा-निमाड़ रीजन मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जोन है, यहां विधानसभा और लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें आती हैं. इसलिए कांग्रेस इस रैली के जरिए मालवा-निमाड़ पर भी फोकस करना चाहती है.
राहुल के करीबी हैं जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमाम दिग्गजों को दरकिनार करते हुए युवा जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जो ओबीसी वर्ग से आते हैं, वहीं आदिवासी वर्ग से आने वाले उमंग सिंघार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, इसी तरह ब्राह्राण वर्ग से आने वाले हेमंत कटारे को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी. यानि कांग्रेस ने सभी सीनियरों को दरकिनार कर युवा नेतृत्व को एमपी की कमान सौंप दी है, ऐसे में राहुल गांधी का यह अभियान इस नई टीम के लिए भी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के लिए संविधान पॉकेट में रखने की चीज...! विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर हमला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!