कांग्रेस को चंबल में लग सकता है बड़ा झटका, 6 बार के सीनियर MLA बदल सकते हैं पाला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2227759

कांग्रेस को चंबल में लग सकता है बड़ा झटका, 6 बार के सीनियर MLA बदल सकते हैं पाला

Congress MLA Ramniwas Rawat: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है, बताया जा रहा है कि पार्टी के एक सीनियर विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 

चंबल में कांग्रेस को लगेगा झटका

Morena Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के एक सीनियर विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लंबे समय से उनके भाजपा में जाने की अटकलें चल रही थी. चंबल अंचल से आने वाले यह विधायक अगर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाते हैं तो लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा. 

रामनिवास रावत बीजेपी में जा सकते हैं 

बताया जा रहा है कि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 6वीं बार कांग्रेस के विधायक चुने गए रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, चर्चा है कि कल वह सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष बीजेपी की सदस्यता लेंगे. माना जा रहा है कि रावत अपनी विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे, सियासी गलियारों में चर्चा है उन्हें मोहन सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में भी खजुराहो जैसा खेला, PCC प्रमुख के घर में सेंधमारी, BJP को वॉकओवर ?

ओबीसी के बड़े चेहरे हैं रावत 

रामनिवास रावत की गिनती कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं में होती है. रावत कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि वर्तमान विधानसभा में वह पार्टी के दूसरे सबसे सीनियर विधायक हैं. लंबे समय से उनकी बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही थी, पहले इस बात की चर्चा सामने आई थी कि रावत पीएम मोदी की सभा के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान से उनकी चर्चा पूरी हो चुकी है, जिसके बाद उनके बीजेपी में आने को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. 

मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी को फायदा 

रावत अगर बीजेपी में आते हैं तो भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा मुरैना लोकसभा सीट पर हो सकता है. क्योंकि उनकी मुरैना लोकसभा सीट पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. चर्चा यह भी हैं कि रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दिए जाने से भी नाराज थे. ऐसे में उन्होंने अब राह बदलने का मन बना लिया है. गौर करने वाली बात यह भी है कि रामनिवास रावत की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में भी होती रही है. सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तब रामनिवास रावत उन्हीं के खेमें के माने जाते थे. ऐसे में अगर रावत बीजेपी में आते हैं तो इसमें सिंधिया का भी योगदान हो सकता है.

भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट  

ये भी पढ़ेंः इंदौर में बिखरती कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक इतने नेता BJP में शामिल

Trending news