ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने किया कमाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुईं सिलेक्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2574054

ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने किया कमाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुईं सिलेक्ट

Gwalior News: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का चयन जनवरी 2025 में मलेशिया में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल क्षेत्र की कोई महिला क्रिकेटर भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है.

 

ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने किया कमाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुईं सिलेक्ट

Madhya Pradesh News In Hindi: ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. वैष्णवी जनवरी 2025 में मलेशिया में होने वाले विश्व कप में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी. वैष्णवी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है. वैष्णवी की सफलता के बाद ग्वालियर में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें: नोटों की गड्डियों को दीमक से बचाने के लिए लगाता था बोरिक पाउडर, तब भी नहीं बचा पाया तो खरीदने लगा सोना चांदी

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में ग्वालियर की वैष्णवी
दरअसल ग्वालियर की 18 वर्षीय क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का चयन भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है, जो जनवरी 2025 में मलेशिया में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगी. वैष्णवी ने 5 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया था और वह बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर खेलती हैं.  2022 में वैष्णवी ने देश में घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें 2022-23 के लिए डालमिया अवॉर्ड दिया है. वैष्णवी ने 2017 में अंडर 16 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया था. 

चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल
भारतीय टीम में चयन के बाद वैष्णवी का परिवार बेहद खुश नजर आया. बता दें कि वैष्णवी शर्मा 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. वैष्णवी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन वह बॉलिंग ऑलराउंडर भी हैं. जब वह बल्लेबाजी करती हैं तो चौकों-छक्कों की बरसात भी देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: टिकटों की कालाबाजारी से लेकर बकाया टैक्स तक, कई विवादों में उलझा इंदौर वाला दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट

वैष्णवी का करियर
करियर की बात करें तो वैष्णवी ने 2017 में अंडर 16 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया था. फिलहाल वह मप्र की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही हैं. वैष्णवी भारत की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. बता दें कि ग्वालियर के तानसेन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में सफलता का लंबा सफर तय किया है.  अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर वैष्णवी का चयन अंडर 19 विश्व कप टीम में हुआ है, जो जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित किया जाएगा. यह पहला अवसर है जब ग्वालियर चंबल क्षेत्र की कोई महिला क्रिकेटर विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी.

Trending news