madhya pradesh news-गुना के खेजरा गांव के निवासी प्रेमनारायण प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के अवसर पर स्नान करने गए थे. लेकिन इसी दिन अचानक भगदड़ मचने से वे अपने साथियों से बिछड़ गए. दरअसल, ज्यादा भीड़ होने के चलते उनका बैग नीचे गिर गया, जिसे उठाने के लिए वह जैसे ही झुके, तब तक उनके साथी आगे बढ़ चुके थे. प्रेमनारायण का उनके परिजनों से संपर्क भी पूरी तरह से टूट गया.
उनके लापता होने की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया, और परिजनों ने गुना के कैंट थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई.
तीन दिनों तक भटकते रहे
तीन दिनों तक प्रेमनारायण अनजान शहर में भटकते रहे, लेकिन आखिरकार अब वे सुरक्षित अपने घर लौट आए. घर लौटते ही उन्होंने गुना कैंट थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि वे सही-सलामत वापस आ गए हैं. वहां उन्होंने रोते हुए प्रयागराज कुंभ मेले में अपने साथ घटी पूरी घटना की आपबीती सुनाई.
भीड़ में अकेले फंसे
प्रेमनारायण अपने कुछ साथियों के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज कुंभ पहुंचे थे. मौनी अमावस्या का दिन होने के कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. अचानक अफरातफरी मची और भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी दौरान प्रेमनारायण का बैग नीचे गिर गया. जब वे उसे उठाने झुके, तो उनके साथी आगे बढ़ चुके थे और वे अकेले भीड़ में फंस गए. कुछ ही पलों में इतनी भीड़ उमड़ आई कि उन्हें निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला. इससे उनका अपने परिजनों ओर साथियों से संपर्क भी पूरी तरह कट गया, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई.
पुलिस से मांगी मदद
साथियों से बिछड़ने के बाद प्रेमनारायण घबरा गए। प्रयागराज जैसे विशाल और अनजान शहर में कोई परिचित नहीं था. वे इधर-उधर भटकते रहे और कई बार पुलिस से भी मदद मांगी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कोई उनकी बात ठीक से नहीं सुन पाया. रातें भी खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ीं. काफी मशक्कत के बाद वे किसी तरह प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने उनकी मदद की और गुना लौटने के लिए ट्रेन में बैठाया. तब जाकर वे किसी तरह से घर पहुंचे.
परिजनों ने ली राहत की सांस
तीन दिन बाद जब प्रेमनारायण अपने गांव खेजरा पहुंचे, तो परिवारवालों ने उन्हें देख राहत की सांस ली. परिवार में खुशी का माहौल था और सभी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे सुरक्षित लौट आए. इसके बाद वे गुना के कैंट थाने पहुंचे और पुलिस को अपने सकुशल लौटने की सूचना दी. थाने में उन्होंने पूरी घटना सुनाई और बताया कि किस तरह वह कुंभ मेले की भगदड़ में फंसकर अपने साथियों से बिछड़ गए थे. वे अपनी आपबीती सुनाते हुए कई बार इतने भावुक हो गए कि आंखों से आंसु निकल आए. पुलिस ने उनकी सुरक्षित वापसी पर संतोष जताया और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!