होटल में छिपकर ठहरी थी रशियन लड़की, इतने में पहुंच गई पुलिस, फिर....!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589041

होटल में छिपकर ठहरी थी रशियन लड़की, इतने में पहुंच गई पुलिस, फिर....!

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक होटल में रसियन मिलने पर बवाल मच गया. पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. 

होटल में छिपकर ठहरी थी रशियन लड़की, इतने में पहुंच गई पुलिस, फिर....!

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में बिना पुलिस को जानकारी दिए विदेशी महिला को होटल में रोकना एक होटल मैनेजर और कर्मचारी को महंगा पड़ गया. पुलिस ने होटल मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर होटल के स्टाफ से पूछताछ शुरु कर की है. 

दरअसल, ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में आने वाले सिरोल चौराहे पर स्थित होटल साक्षी इन बना हुआ है. साक्षी इन में एक विदेशी महिला की रुकने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने होटल में सर्च किया तो एक रूसी महिला रुकी हुई मिली.  इसके बाद पुलिस ने साक्षी इन होटल के मैनेजर योगेश गुप्ता और एक कर्मचारी कुनाल घैघट के खिलाफ होटल में विदेशी महिला को रोकने संबंधित और फार्म सी में जानकारी न देने पर विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शरू कर दी है.

3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
इधर, ग्वालियर पुलिस ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने बीते बुधवार देर रात घर में इंटें फेंकी, फिर गोलियां चला कर दहशत फैला दी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया था. इनके पास से दो पिस्टल व एक कट्‌टा बरामद हुए हैं. पकड़े गए हमलावर हिस्ट्रीशीटर हैं. इन पर 13 आपराधिक मामले भिंड और ग्वालियर में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

बदमाशों से मिले हथियार
मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन दिन पहले आजाद नगर में एक महिला के घर पर हमला करने वाले बदमाशों को शहर में देखा गया है. जिस पर पुलिस की एक टीम घेराबंदी के लिए लगाई गई थी. जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी तलाशी लेने पर दो पिस्टल, एक कट्‌टा व कारतूस मिले हैं. पकड़े गए बदमाशों में जुल्मी उर्फ गोलू उर्फ विवेक राणा पुत्र अरविंद राणा निवासी कैमपुरा बिजौली, नीरज राणा व पंकज राणा शामिल हैं. बदमाशों ने पूर्व में चल रहे मामले में राजीनामा और केस वापस लेने के लिए धमकाते हुए पहले गाली गलौज की थी और जब घर में रहने वाले लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर गोलियां हवा में चलाई गई थीं.

Trending news