MP में अवैध हथियार, गोला-बारूद बनाया तो खैर नहीं, पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से थर्राया था प्रदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591424

MP में अवैध हथियार, गोला-बारूद बनाया तो खैर नहीं, पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से थर्राया था प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश में अगर अवैध रूप से हथियार या गोला बारूद बनाने वालों पर अब सख्ती से नजर रखी जाएगी. इसके लिए सरकार ने ठोस कदम उठाने की बात कही है. 

अवैध हथियार बनाने परिवहन करने पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में अवैध रूप से हथियार या गोला बारूद बनाने पर अब कड़ी कार्रवाई होगी, इसके अलावा इन चीजों का परिवहन या विक्रय करने पर भी सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, सरकार ने अवैध रूप से हथियार, गोला बारूद बनाने वालों पर नजर रखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है, जिसका अध्यक्ष मुख्य सचिव अनुराग जैन को बनाया गया है, इसके अलावा इस कमेटी में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कमेटी 10 हफ्ते में एक रिपोर्ट तैयार करेगी और यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की जाएगी. 

पांच सदस्यीय कमेटी 

मध्य प्रदेश शासन ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं उसके उपयोग को नियंत्रित करने के लिए जो कमेटी बनाई है, उसमें कुल पांच सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के अलावा  मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के सचिव और बैलेस्टिक विशेषज्ञ विनय मिश्रा को बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. यह समिति अब इस मामले में 10 हफ्ते में अपनी पूरी रिपोर्ट बनाएगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस तरह काम करने वालों के जरिए अशांति के स्थिति बनने की स्थिति में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी गई थी. 

ये भी पढ़ेंः 2025 में मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक, भोपाल वाले कचरे से लेकर कई बड़े निर्णय​ 

हरदा में अवैध फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट 

दरअसल, पिछले साल हरदा शहर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ था. जिसके बाद यह सवाल उठा था कि प्रदेश में अवैध हथियार और गोला बारूद तैयार बेचा जाता है जबकि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक भी पहुंचाया जाता है. इसके बाद सरकार ने इस तरह के मामलों को रोकने के लिए एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पहले अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी और फिर राज्य सरकार इस तरह के मामलों में रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश जारी करेगी. 

कार्रवाई तेज होगी 

वहीं प्रदेश में अवैध हथियारों, गोला बारूद के बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इन कामों में लाइसेंस की प्रक्रिया और कारखानों का भी निरीक्षण किया जाएगा. जबकि तस्करी रोकने के लिए भी जरूरी कदम प्रदेश में उठाए जाएंगे. इन्हीं सब मुद्दों पर यह प्रक्रिया काम करेगी.

ये भी पढ़ेंः MP में आज होगा BJP के जिलाध्यक्षों का ऐलान ? इन जिलों में लग सकता है होल्ड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news