New Year Party: रायपुर पुलिस का शराबियों को स्पेशल ऑफर, हुड़दंग मचाया तो नए साल पर मिलेगा ये तोहफा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1508150

New Year Party: रायपुर पुलिस का शराबियों को स्पेशल ऑफर, हुड़दंग मचाया तो नए साल पर मिलेगा ये तोहफा

New Year Party Guidelines in Raipur: नए साल को लेकर रायपुर पुलिस ने शराबियों के लिए स्पेशल ऑफर जारी किया है, जिसमें शराब पीकर तेज गाड़ी चलाने वाले, हुड़दंग मचाने वाले और सड़क पर न्यू ईयर मनाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.

New Year Party: रायपुर पुलिस का शराबियों को स्पेशल ऑफर, हुड़दंग मचाया तो नए साल पर मिलेगा ये तोहफा

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: पुलिस ने शहर के नागरिकों के लिए नए साल को लेकर ऑफर जारी किया है. सोशल मीडिया में जारी फोटो में पुलिस नए साल का ऑफर दे रही है. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के दौरान हादसे की आशंका और पुलिस की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी गई है. पुलिस ने शायराना अंदाज में एक फोटो जारी किया है. जिसमें नया साल का स्पेशल ऑफर दिया गया है. आइए जानते हैं इन ऑफर के बारे में...

बता दें कि न्यू ईयर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा जारी फोटो में लिखा गया है कि गाड़ी दौड़ाओ, हुड़दंग मचाओ... खुद को हमारे साथ पाओ, नए साल की रात फर्श पर बिताओ... मेहमान बनो हमारा लॉक-अप से दिखेगा पहाड़ों का नजारा. 

नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट
गौरतलब है कि नए साल के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस हर साल सतर्क रहती है. जिसे लेकर शहर के कई प्रमुख चौक चौराहों में देर रात तक पुलिस की टीम जांच में जुटी रहती है. नए साल के लिए शहर के कई बड़े होटल और रेस्टोरेंट में नाइट पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस दौरान कई जगहों पर नए साल के उत्साह में शराब भी परोसी जाती है. पार्टी में शराब पीकर कई वाहन चालक नशे में ही शहर के सड़कों में गाड़ियां दौड़ाते नजर आ जाते है. जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. इसे ही रोकने को लेकर रायपुर पुलिस ने नया साल का स्पेशल ऑफर वाले फोटो के साथ ही वीडियों भी जारी किया गया है. जिसमें सड़क सुरक्षा के साथ ही पुलिस की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी गई है. और लोगों से अपील की गई है कि शराब पीकर वाहन ना चलाए.

इन लोगों पर सख्ती
पुलिस ने नए साल का इवेंट आयोजित करने वाले सभी पब, क्लब और पार्टी प्लानर्स से इवेंट में शामिल होने वाले सभी लोगों की जानकारी और संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं रात 11 बजे के बाद नशे में गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग भी तेज कर दी जाएगी. बता दें कि पुलिस की टीम अलग-अलग चौराहों पर अलर्ट रहेगी. साथ ही देर रात तक सड़कों पर केक काटकर और शराब पीकर न्यूज ईयर मनाने वालों के प्रति सतर्क रहेगी. वहीं एसपी ने  अभिषेक माहेश्वरी ने थाने और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर की शांति को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः New Year Party का जश्न पहुंचा सकता है जेल! प्लान बनाने से पहले पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी

Trending news