Indian Railway: झारखंड रेल हादसे के चलते कैंसिल हुई यह ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2361170

Indian Railway: झारखंड रेल हादसे के चलते कैंसिल हुई यह ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट

Indian Railway: झारखंड रेल हादसे का असर छत्तीसगढ़ रूट पर भी पड़ा है, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें आज कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

Trains Cancelled: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को हुए ट्रेन हादसे का असर छत्तीसगढ़ रूट पर भी दिख रहा है. घटना के बाद छत्तीसगढ़ रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों की रूट बदल दिया गया है. बिलासपुर जोन से चलने वाली कुछ ट्रेनें अब दूसरे मार्ग से चलेगी, जबकि 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि देर शाम तक पटरियों के पूरी तरह से ठीक नहीं होने के चलते इन ट्रेनों को इंडियन रेलवे ने कैंसिल करने का फैसला किया है. 

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 

  • गाड़ी नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, कैंसिल रहेगी 
  • गाड़ी नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, कैंसिल रहेगी
  • गाड़ी नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस, कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 12768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस, कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस, कैंसिल 
  • गाड़ी नंबर 18113 टाटा–बिलासपुर एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी

इन गाड़ियों का रूट बदला गया 

  • 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रूट से होकर चलेगी. 
  • 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी-चांडिल-टाटा से होकर चलेगी. 
  • 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली गाड़ी नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से होकर चलेगी. 
  • 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी नंबर12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से होकर चलेगी.
  • 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली गाड़ी नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-ईब से होकर चलेगी.
  • 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राऊरकेला से होकर चलेगी. 
  • 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राऊरकेला से होकर चलेगी. 

छत्तीसगढ़ पर पड़ा असर 

बता दें कि झारखंड रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट करके ट्रेनों का संचालन शुरू किया था. वहीं हादसे के बाद अलग-अलग रेल मंडलों से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए थे. झारखंड के जमशेदपुर में हुए ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे की वजह से बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का असर छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ेंः सियासत में वापसी करेंगे यह पूर्व राज्यपाल ? उपचुनाव लड़ने पर दिया बयान

Trending news