MP News: एमपी के जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक युवक ट्रेन के बोगियों के नीचे लेटकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर किया है. इस वीडियो के दावे को रेल मंत्रालय ने खारिज करते हुए फर्जी बताया है.
Trending Photos
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक हैरान करने वाला वीडियो हाल ही में सामने आया था. जिसमें दावा किया गया कि एक युवक ट्रेन के नीचे लेटकर 250 किलोमीटर की यात्रा की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कथित वीडियो 24 दिसंबर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से इसको लेकर रेलवे का बयान भी सामने आ गया है. रेल मंत्रालन ने इस वीडियो को सिरे से खारिज करते हुए फेक बताया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया था, एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर दानापुर एक्सप्रेस की बोगी के नीचे लगी ट्रॉली में छिपकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया. कथित तौर पर बताया जा रहा था कि युवक ट्रेन की बोगी के नीचे लगी ट्रॉली में छिपकर इटारसी से जबलपुर तक 250 किलोमीटर की यात्रा की. यह बात खुद युवक ने बताई थी. इस मामले को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद रेलवे ने इस वीडियो को भ्रामक बताया है.
जानिए क्या बोला रेल मंत्रालय
दानापुर एक्सप्रेस की बोगी के नीचे लगी ट्रॉली में छिपकर एक शख्स द्वारा इटारसी से जबलपुर तक 250 किलोमीटर की यात्रा करने के दावे को रेल मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. रेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कि वीडियो में जो व्यक्ति व्हील के एक्सेल पर बैठा हुआ दिख रहा है, वो मानसिक रूप से अक्षम है और ये दावा कि इसने यहीं पर बैठकर 250 किलोमीटर की यात्रा की है, पूरी तरह निराधार है. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन है.
बिना प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना वायरल हुआ वीडियो
रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जब ट्रेन नहीं चल रही थी तो युवक व्हील एक्सल के पास छिपा हुआ था. किसी के लिए भी चलती ट्रेन के व्हीलसेट पर छिपना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. क्योंकि, ट्रेन का व्हील सेट लगातार मूव करता है और उस पर कोई भी नहीं बैठ सकता. कुछ समाचार संगठनों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना वायरल कर दिया. ये रिपोर्ट पूरी तरह फर्जी और आधारहीन है.
ये भी पढ़ें- बर्तन वाली नौकरानी निकली असली 'रानी', मालिक के बनाए अश्लील वीडियो, ऐंठे 3 करोड़