Indore Crime: मरीज बनकर आए बदमाश, पहले ली खांसी की दवा; फिर गोली मारकर कर दी डॉक्टर की ही हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2577836

Indore Crime: मरीज बनकर आए बदमाश, पहले ली खांसी की दवा; फिर गोली मारकर कर दी डॉक्टर की ही हत्या

Indore Doctor Shot Dead: इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले डॉक्टर के पास खांसी की दवा लेने गए. इसके बाद डॉक्टर को फीस दी. इसी दौरान नोटों की गड्डी देख डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. 

Indore Crime: मरीज बनकर आए बदमाश, पहले ली खांसी की दवा; फिर गोली मारकर कर दी डॉक्टर की ही हत्या

Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कुंदन नगर में रहने वाले एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना देर रात करीब 11 बजे की है. मृतक डॉक्टर सुनील साहू कुंदन नगर में जीवन धारा हेल्थ क्लिनिक नाम से खुद का क्लिनिक चलाते थे. शुक्रवार को उनके क्लीनिक पर इलाज कराने आए कुछ  बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कुंदन नगर है. जहां डॉ. सुनील साहू की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश डॉक्टर के पास मरीज बनकर पहुंचे थे. उपचार के बाद बदमाशों ने रुपये लूटे और सीने में गोली दाग दी. राजेंद्र नगर टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक, घटना गली नंबर एक में रात करीब पौने 11 बजे हुई. 34 वर्षीय डॉ. सुनील साहू क्लीनिक पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन बदमाश आएं और उपचार करवाएं. इस दौरान बदमाशों ने उन्हें फीस भी दिए. लेकिन जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रुपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली. उनसे रुपये मांगे और सीने में गोली दाग दी.

तीन महीने पहले ही खोली थी क्लीनिक
घटना के वक्त साहू का कर्मचारी दीपक चौहान भी मौजूद था. बदमाशों ने दीपक को भी धमकाया और उससे मोबाइल बंद करवाया. बदमाशों ने दीपक का मुंह दीवार की तरफ करवाया और भाग गए. डॉ. साहू मूलत: कुमराज (गुना) के रहने वाले थे. उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस किया था. करीब दो वर्ष पहले ही उनकी वीआइपी परस्पर नगर में रहने वाली सोनाली से शादी हुई थी. उन्होंने तीन माह पहले ही कुंदन नगर में जीवनधारा क्लीनिक खोला था. डा. साहू राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में नौकरी भी करते थे. घटना के पूर्व करीब नौ बजे डॉ. साहू ने दीपक को काल कर कहा था कि मेरे कुछ पेशेंट आने वाले हैं.

मुंह पर स्कॉर्प बांधकर आए थे बदमाश
जब बदमाश इलाज के लिए आएं, उस वक्त डॉ. साहू भैसलाय स्थित क्लीनिक पर थे. बदमाशों ने डाक्टर को सर्दी खांसी होना बताया. बदमाशों ने कहा कि वे पहले भी उपचार करवाने आए थे और उनके द्वारा दी गई दवाई से काफी राहत भी मिली है. बदमाशों ने पांच दिन का कोर्स लिखवाया और डॉक्टर को गोली मार दी. दीपक ने बताया कि राकेश के नाम से अपाइंटमेंट लिया गया था. एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बदमाशों ने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा था.

Input- ZEe MPCG Assignment

ये भी पढ़ें- Fake Police: रीवा में लेडी सिंघम बनकर गदर मचा रही थीं महिलाएं, रौब दिखाने से पहले खुला राज

Trending news