चमकाए जाएंगे छत्तीसगढ़ के ये 3 एयरपोर्ट, करोड़ों रुपये मंजूर, ज्यादा होगी फ्लाइट की संख्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539329

चमकाए जाएंगे छत्तीसगढ़ के ये 3 एयरपोर्ट, करोड़ों रुपये मंजूर, ज्यादा होगी फ्लाइट की संख्या

Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के 3 बड़े एयरपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये की राशि मंजूर की गई है. इससे हवाई सेवा और पर्यटन दोनों को बेहतर बनाया जा सकेगा. 

चमकाए जाएंगे छत्तीसगढ़ के ये 3 एयरपोर्ट, करोड़ों रुपये मंजूर, ज्यादा होगी फ्लाइट की संख्या

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर राज्य के बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का अपडेशन और विकास प्रभावी व सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा. इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है. एप्रन विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी. इसके साथ ही, एयरपोर्ट के लाइटिंग सिस्टम को भी अपडेट किया जाएगा, जिससे रात के समय विमान संचालन को सुरक्षित एवं प्रभावी बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- अब 2 घंटे में पहुंचेंगे भोपाल से गोवा, शुरू हुई सीधी फ्लाइट, हफ्ते में 6 दिन मिलेगी सुविधा

जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुधरेगी एयरस्ट्रिप
जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी. आइसोलेशन बे का निर्माण विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित खड़ा रखने के लिए किया जाता है, जबकि सड़क का चौड़ीकरण यातायात में सुगमता लाएगा. वायर फेंसिंग से एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और संचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए उपयोग की जाएगी.

पीएम मोदी ने किया था सरगुजा एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा में मां महामाया एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि सरकार का मानना ​​है कि हवाई संपर्क से सरगुजा के साथ-साथ आस-पास के जिलों जैसे जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के निवासियों को देश भर के प्रमुख शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी. इसके अलावा लगभग एक दशक के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो हब का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news