Bhopal News: भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो पैसे नहीं बल्कि ब्रांडेड कपड़े और जूतों की चोरी करता था. वह अपने परिवार को भी गुमराह करके चल रहा था.
Trending Photos
Bhopal Unique Thief: यूं तो आपने चोरी के कई मामले सुने होंगे, जहां लोग पैसों के लिए अलग-अलग तरह से चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन भोपाल में अनोखा चोर पकड़ा गया है, जो लोगों के घरों से पैसे और जेवरात नहीं बल्कि ब्रांडेड कपड़े और जूतों पर हाथ साफ करता था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो चोर के पास से लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ है. इतना ही नहीं वह अपने परिवार को गुमराह करने के लिए फुटपाथ पर कपड़े भी बेचता था ताकि घर के लोगों को लगे कि वह कपड़ों का धंधा करता है.
ब्रांडेड कपड़े और जूतों का कलेक्शन
दरअसल, यह मामल भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले नवीन बच्चा को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि वह लोगों के घरों से ब्रांडेड कपड़े और जूते चुराता था. उसके ऊपर पहले से भी 14 मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह ब्रांडेड कपड़े और ब्रांडेड जूतों का शौक रहता है. इसलिए जैसे ही उसे कोई सूना मकान दिखता था तो वह घर में घुसता और अपने साइज के कपड़े और जूते ढूंढता था, जब उसे यह सब मिल जाता था तो वह उसे लेकर फरारहो जाता था. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से इस तरह की चोरियों को अंजाम दे रहा था.
ये भी पढ़ेंः कोर्ट का समय बर्बाद करना युवक को पड़ा महंगा, लग गया पांच लाख का जुर्माना, जानें
1 लाख 40 हजार का माल मिला
आरोपी इस बात का पूरा ध्यान रखता था कि उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी न हो. इसलिए वह भोपाल के न्यू मार्केट में प्लाजो और कुर्तियां बेचने का काम करता था. ताकि उसके परिवार वाले समझे कि वह कपड़े का काम करता है. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 1 लाख 40 हजार का माल मिला है. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कब से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
90 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिला सुराग
पुलिस के पास लगातार ब्रांडेड कपड़े और जूते चोरी होने के मामले पहुंच रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा था. ऐसे में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, करीब 90 सीसीटीवी चेक करने के बाद पुलिस को आखिरकार चोर का पता चल ही गया. पुलिस ने देखा नकबजन आरोपी लोगों के घरों से ब्रांडेड कपड़े और जूते चुरा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जिन लोगों ने उससे चोरी का माल लिया है उन्हें भी आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से भोपाल तक राहुल गांधी के बयान पर घमासान, CM मोहन से सिंधिया तक सब हमलावर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!