मध्य प्रदेश में सीएम मोहन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. इसमें कई फैसलों को मुहर लग सकती है. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण फैसला है गेहूं उपार्जन में किसानों को बोनस, जिस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
Trending Photos
Mohan Yadav Cabinet Meeting Today: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. इसमें कई फैसलों को मुहर लग सकती है. इसमें से सबसे महत्वपूर्ण फैसला है गेहूं उपार्जन में किसानों को बोनस, जिस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. मंजूरी मिली तो किसानों को दिए गए 165 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के लिए 604 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलेगी. इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की भर्ती को लेकर भी अहम फैसला होने की उम्मीद है. इसमें आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 50 साल करने को लेकर प्रस्ताव है. इसके अलावा गेहूं उपार्जन में 254 सहकारी समितियां के गठन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.
बता दें कुछ ही देर में यानि 11 बजे तक मंत्रालय में कैबिनेट बैठक शुरू होनी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नर्सिंग काउसिंल एक्ट में संशोधन को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके साथ ही नर्सिंग काउंसिल एक्ट में संशोधन, लोक निर्माण विभाग के कुछ प्रस्तावों पर भी आज की बैठक में चर्चा होकर मुहर लग सकती है