Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में अब जांच एजेंसियां उसके करीबियों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. जांच एजेंसी के रडार पर सौरभ के परिजन और परिचित हैं. सौरभ शर्मा के टच में सभी लोगों से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में अब जांच एजेंसियां उसके करीबियों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. जांच एजेंसी के रडार पर सौरभ के परिजन और परिचित हैं. सौरभ शर्मा के टच में सभी लोगों से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी. जांच एजेंसियां डॉक्यूमेंट में पाए गए सभी नामों के अलावा अन्य करीबियों से भी पूछताछ करेंगे. एजेंसियां सौरभ शर्मा के नंबर के आधार पर CDR निकाल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को दुबई के खजाने की भी जानकारी लगी है. इधर, सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है.
जबलपुर के शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर पर कुछ दिनों पहले ईडी ने कार्रवाई की थी. रोहित तिवारी को सौरभ शर्मा का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है. बताया जाता है कि रोहित तिवारी सौरभ शर्मा का साला है. सौरभ शर्मा के खिलाफ करोड़ों की अवैध संपत्ति का मामला सामने आया था, जिसके बाद से उसके रिश्तेदारों के यहां पर भी छापामार कार्रवाई चल रही है. कहा यह भी जा रहा है कि रोहित तिवारी का जो उमा निवास बना है वह सौरभ शर्मा ने उसे गिफ्ट किया था. जिसकी कीमत लगभग 3.50 करोड रुपए बताई जा रही है.
जबलपुर में रोहित तिवारी से पूछताछ
फिलहाल पूरे मामले में अभी रोहित तिवारी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. गौरतलब है कि रोहित तिवारी के घर पर ईडी ने कुछ दिनों पहले कार्रवाई की थी इसके बाद से पूर्व हत्या तिवारी चर्चाओं में बने हुए हैं. फिलहाल ईडी की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है. जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि सौरभ शर्मा के पैसों को रोहित तिवारी ने अपनी बिजनेस में भी लगाया था फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है.
दुबई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से लोकायुक्त के छापे में मिले करोड़ों कैश बेनामी संपत्ति के दस्तावेज 'ऊंट के मुंह में जीरा' के बराबर है. सौरभ शर्मा की संपत्ति को लेकर लोकायुक्त की कार्रवाई में जो सच सामने आय वो बहुत कम है. ठीक जांच हो तो सौरभ शर्मा के पास 500 करोड़ की संपत्ति निकल सकती है. सौरभ शर्मा का दुबई में भी करोड़ों का बंगला बताया जा रहा है. सौरभ ने यह करोड़ों रुपए की संपत्ति अलग-अलग लोगों के नाम पर खरीदी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!