CM Mohan Yadav Statement on Sonia Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोनिया गांधी पर बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह और सोनिया गांधी ने जो हल्की टिप्पणी की है ये पूरे देश के लिए अपमानजनक है. उन्हें माफी मांगना चाहिए.
Trending Photos
CM Mohan Yadav News: लोकसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन में 59 मिनट का अभिभाषण दिया. राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई. सोनिया ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कहा, "वो Poor Lady हैं और अभिभाषण के बाद थक गई थीं." वहीं, वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग बताया. अब इसे लेकर देश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने नेता कांग्रेस को घेर रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सोनिया यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और उनके माफी मांगने की अपील की है.
जानिए क्या बोले सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रपति मुर्मू पर विवादित टिप्पणी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी से माफी मांगने की बात कही. सीएम मोहन ने अपने बयान में कहा- "दुनिया के सबसे बडे़ लोकतंत्र में हमारे संविधान के मुखिया के नाते से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को लेकर बजट भाषण में विस्तार से अपनी बात कही. बडे़ गर्व का विषय था. देश के लिए उत्साह और उमंग का वातावरण था. लेकिन कांग्रेस के लोगों ने हमेशा की तरह और सोनिया गांधी ने जो हल्की टिप्पणी की है ये पूरे देश के लिए अपमानजनक है. खासकर आदिवासी बहन राष्ट्रपति के रूप में शोभायमान हैं."
सोनिया को मांगना चाहिए माफी
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति का अपमान करना ये सर्वथा निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं और सोनिया गांधी से मांग करता हूं कि वे अपने कथन के लिए माफी मांगें. कांग्रेस का चरित्र है वो कदम कदम पर इस प्रकार की हरकतें करती है जिससे पूरा लोकतंत्र लज्जित होता है. राष्ट्रपति ने जितने अच्छे ढंग से अपनी बात रखी है वो पूरा देश जानता है. सोनिया गांधी को माफी मांगना चाहिए.
जानिए क्या बोले थे सोनिया और राहुल
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद 59 मिटन का अभिभाषण दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सोनिया गांधि ने कहा- "अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गईं थीं. बेचारी वह मुश्किल से बोल पा रही थीं". वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा- "यह बोरिंग था, वहीं बातें बार-बार रिपीट की गईं". राष्ट्रपति पर इस तरह की तीखी टिप्पणी को लेकर देश की सियासत गर्मा गई है और बीजेपी नेता कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!