Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2626069
photoDetails1mpcg

अगले 48 घंटों में MP के कई जिलों में टेंशन लाएगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट!

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक इस समय कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को उत्तर भारत पहुंचेगा जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

1/7

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. तेलंगाना पर बने प्रतिचक्रवात के कारण हवाओं के साथ नमी का आना बंद हो गया है, जिससे तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. हालांकि, 1 और 3 फरवरी को दो नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से प्रदेश के अधिकांश शहरों में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

2/7

फिलहाल मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन का तापमान अधिक बना हुआ है, जैसे खंडवा में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजगढ़ में सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

3/7

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 1 और 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि, तापमान में अभी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

यहां बारिश की संभावना

4/7
यहां बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी को ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. जबकि एक से चार फरवरी के बीच रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

5/7

मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास और आगर मालवा में बारिश की संभावना है. 2 फरवरी से ठंड का असर बढ़ सकता है तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है.

6/7

बता दें कि शुक्रवार को सबसे कम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. पचमढ़ी में रात का तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जबति दिन का सबसे अधिक तापमान खंडवा में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

7/7

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तेलंगाना के ऊपर बने प्रतिचक्रवात के कारण हवाओं के साथ नमी नहीं आ रही है. इस कारण अगले दो दिन तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि तीन फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो सकता है.