भोपाल में नवजात का मिला शव, धड़ खा गए कुत्ते, लड़का है या लड़की पहचानना मुश्किल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2543353

भोपाल में नवजात का मिला शव, धड़ खा गए कुत्ते, लड़का है या लड़की पहचानना मुश्किल

Bhopal News: भोपाल में एक नवजात का शव मिला है जिसे कुत्तों ने नोंचकर खाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती का है.

 

भोपाल में नवजात का मिला शव, धड़ खा गए कुत्ते, लड़का है या लड़की पहचानना मुश्किल

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में कुत्तों ने एक नवजात बच्चे के शव को नोंच-नोंचकर खा लिया. पुलिस को सिर्फ नवजात का सिर मिला है, धड़ गायब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में किसकी डिलीवरी हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मृतक लड़का था या लड़की.

यह भी पढ़ें: एक चूहा पूरी ट्रेन पर पड़ा भारी, बिना स्टॉपेज के डेढ़ घंटे तक रुकी रही जोधपुर एक्सप्रेस

भोपाल में नवजात का शव मिलने से सनसनी
दरअसल, भोपाल में एक नवजात का सिर मिलने से हड़कंप मच गया है. कुत्ते धड़ खा गए, सिर्फ सिर ही मिला. पुलिस को मंगलवार को इसकी सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने नवजात के बचे हुए सिर को हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मामला शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती का है.

कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खाया शव
बता दें कि नवजात के शव को कुत्ते नोच-नोच कर खा गए. नवजात का सिर्फ सिर बचा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. इस दौरान लोगों ने देख लिया और कुत्तों को भगाया. नवजात लड़का है या लड़की, इसकी पहचान करना भी मुश्किल है. शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर 1 बजे करीब नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया था कि वाजपेयी नगर में मल्टी के पास झाड़ियों में कुत्ते शव को खा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कुत्तों ने शरीर का निचला हिस्सा यानी धड़ खा लिया है. इसलिए पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि नवजात लड़का है या लड़की. फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
भोपाल में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले ही एक बोरी में मिली दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची 8वीं क्लास की 14 साल की छात्रा की बेटी थी जिसकी डिलीवरी गुपचुप तरीके से कर दी गई थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news