LIVE | भारत यात्रा पर आए जमैका के प्रधानमंत्री को PM मोदी ने दिया यह खास उपहार
Advertisement
trendingNow12453860

LIVE | भारत यात्रा पर आए जमैका के प्रधानमंत्री को PM मोदी ने दिया यह खास उपहार

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन और खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE | भारत यात्रा पर आए जमैका के प्रधानमंत्री को PM मोदी ने दिया यह खास उपहार
LIVE Blog

आज की ताजा खबर (01 अक्टूबर 2024) लाइव: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस भारत की यात्रा पर आए हैं. मंगलवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मौजूदगी में, भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि 'हमने दिल्ली में जमैका उच्चायोग के सामने की सड़क का नाम 'जमैका मार्ग' रखने का फैसला किया है.'

हरियाणा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैलियां हैं. पीएम मोदी जहां पलवल में बीजेपी के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे. वहीं, राहुल गांधी सोनीपत और गोहाना में जनसभाएं करेंगे. आज ही जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सात जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Breaking News in Hindi Live Updates

01 October 2024
14:48 PM

भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत

भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश को पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया. टीम ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. भारत की अपने घर में यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है जिसका सिलसिला 2013 में शुरू हुआ था. भारत की अपने टेस्ट इतिहास में यह 180वीं जीत है और वह सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. विस्तार से खबर पढ़ें

14:12 PM

हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनीपत की चुनावी रैली में कहा, 'पीएम मोदी पहले कहते थे कि गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये हो गई है. अब क्या है? 1200 रुपये. जब हमारी सरकार बनेगी तो आपको 500 रुपये में मिलेगा. आपके बैंक खातों में 700 रुपये बचेंगे. हम हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देंगे... हम हरियाणा के किसानों को एमएसपी देंगे.'

14:11 PM

हरियाणा के सोनीपत में राहुल गांधी की रैली

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनीपत में 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या आप सभी जानते हैं कि अग्निवीर (योजना) क्या है? मैं आपको बताता हूं. यह भारतीय सैनिकों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा छीनने का एक तरीका है. पहले सरकारी कंपनियां हुआ करती थीं, हालाँकि, अब सबका निजीकरण हो चुका है. इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रक्षा बजट को अडानी डिफेंस को देना था.'

13:49 PM

मुझे सोनम वांगचुक से नहीं मिलने दिया गया: आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, '...सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग, जो कल, 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे, उनको गिरफ्तार कर लिया गया...उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया. यह भाजपा की तानाशाही है. हम सोनम वांगचुक जी का पूरा समर्थन करते हैं...लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए...हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की मांग के साथ हैं कि LG राज खत्म होना चाहिए...'

13:28 PM

'जमैका-भारत द्विपक्षीय संबंधों में नए चरण की शुरुआत'

दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा, 'जमैका हमारी स्वतंत्रता के बाद से भारत के साथ मजबूत भाईचारे के संबंधों को महत्व देता है... लगभग दो शताब्दियों से, भारतीयों ने जमैका में अपनी पहचान बनाई है, स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे देश के विकास में योगदान दिया है... हम 1845 में पहले भारतीयों के आगमन की याद में हर साल 10 मई को भारतीय विरासत दिवस मनाते हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत ही उपयोगी बातचीत के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आज जमैका-भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नए चरण की शुरुआत हुई है. हमारी चर्चाओं में स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल बदलाव, फिल्म, शिक्षा, खेल, पर्यटन और कई अन्य विषयों सहित आपसी हित के कई मुद्दें शामिल रहे...'

13:25 PM

PM मोदी से मिले जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस

दिल्ली: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और जमैका के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जमैका के प्रधानमंत्री होलनेस और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री होलनेस भारत के लंबे समय से मित्र रहे हैं. मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है और हर बार मैंने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को महसूस किया है. मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पूरे कैरेबियाई क्षेत्र के साथ हमारे जुड़ाव को नई ऊर्जा देगी. भारत और जमैका के संबंध हमारे साझा इतिहास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. चार सी हमारे संबंधों की विशेषता हैं, संस्कृति, क्रिकेट, राष्ट्रमंडल और कैरीकॉम(कैरेबियन समुदाय). भारत और जमैका के बीच व्यापार और निवेश बढ़ रहा है. भारत हमेशा जमैका की विकास यात्रा में एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध विकास भागीदार रहा है...'

12:58 PM

नासिक कोर्ट ने राहुल गांधी को किया तलब

नासिक अदालत ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया. राहुल को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने संबंधी मानहानि मामले में पेश होने को कहा गया है.

12:50 PM

गोविंदा के पैर के अंगूठे में लगी थी गोली, भाई ने बताया

मुंबई: अभिनेता गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने कहा, 'सब (गोली निकाल ली गई है) कुछ हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम के लिए कहा है लेकिन गोविंदा चाहते हैं अगर सब ठीक रहे तो वे आज शाम ही घर चले जाएं. गोली पैर के अंगूठे में लगी थी, वे जाने से पहले रिवॉल्वर चेक कर रहे थे तभी रिवॉल्वर हाथ से गिर गया और गोली चल गई. वे ठीक हो रहे हैं. मैं उनके चाहने वालों को धन्यवाद करता हूं... वे 1-2 दिन यहां रहेंगे, सभी लोग मेरे भाई को प्यार करते हैं और सभी ने उनके तबियत की जानकारी ली है...'

12:20 PM

जापान की संसद ने शिगेरु इशिबा को प्रधानमंत्री चुना

जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना. इशिबा को शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था, ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें. फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया था. इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे. (भाषा)

11:48 AM

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि समाज सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है. कोविंद 2017 से 2022 के बीच भारत के राष्ट्रपति थे. मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, 'पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. समाज के प्रति उनकी सेवा और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान के लिए उनका व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है.' उन्होंने कहा, 'विभिन्न विषयों में उनकी समझ भी बहुत समृद्ध है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'

11:45 AM

लोगों को सड़क पर देखना सुखद नही: SC

'बुलडोजर जस्टिस' से जुड़े मामलों पर सुनवाई के दौरान जस्टिस केवी विश्वनाथन ने कहा, 'चाहे वह अनधिकृत निर्माण ही क्यों न हो, लोगों को सड़क पर देखना सुखद दृश्य नहीं है. उन्हें इस तरह देखकर क्या खुशी होती है? यदि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के लिए समय दिया जाता है, तो कुछ भी नहीं खोता है, कुछ मामलों में नगर निकाय ऐसा करते हैं.'

11:40 AM

हम अवैध निर्माण के खिलाफ, 'बुलडोजर जस्टिस' पर SC में सुनवाई

एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यूपी ने रास्ता दिखाया है, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या आपराधिक आरोप लगाना एक आधार हो सकता है? एसजी ने कहा कि 'नहीं, बिल्कुल नहीं. बलात्कार या आतंकवाद जैसे जघन्य अपराधों के लिए भी नहीं.' मेहता ने कहा कि मेरी चिंता यह है कि अदालत कुछ मामलों के आधार पर दिशानिर्देश जारी कर रही है जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन दिशानिर्देश पूरे देश पर लागू होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं और हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय के हों. बेशक, अतिक्रमण के लिए हमने कहा है... अगर यह सार्वजनिक सड़क या फुटपाथ या जल निकाय या रेलवे लाइन क्षेत्र पर है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है. हम नहीं चाहते... अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है, चाहे वह गुरुद्वारा हो या दरगाह या मंदिर, यह सार्वजनिक बाधा नहीं बन सकती.

11:33 AM

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट उस मामले पर सुनवाई कर रहा है जिसमें उसने कहा था कि वह बुलडोजर से ध्वस्तीकरण और अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्‍य प्रदेश की ओर से पेश हो रहे हैं.

10:53 AM

सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने जाएंगी सीएम आतिशी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने X पर पोस्ट किया, 'मैं आज दोपहर 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाऊंगी. सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. उन्हें कल रात से बवाना थाने में कैद कर रखा है.'

10:45 AM

ZEE NEWS EXCLUSIVE: गोली लगने के बाद गोविंदा ने क्या कहा

अभिनेता गोविंदा ने ZEE NEWS से खास बातचीत में बताया कि वे ठीक हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और अब वे ठीक महसूस कर रहे हैं. गोविंदा आज सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे. वह सुबह रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, जब हादसा हुआ. गोविंदा ने फोन पर ZEE NEWS से कहा, 'नमस्कार! आप सब लोगों के आशीर्वाद और बाबा का आशीर्वाद... और गुरु की कृपा की वजह से... जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर्स का.'

10:00 AM

गोविंदा को गोली कैसे लगी?

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI को बताया, 'अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं.'

09:16 AM

Breaking News: एक्टर गोविंदा को गोली लगी

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा मुंबई स्थित घर में अपनी निजी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. तभी अचानक गोली चल गई. गोली उनके पैर में लगी है.

08:27 AM

'ममता सरकार का अप्रोच पॉजिटिव नहीं'

आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने PTI से कहा, 'हमें सुरक्षा की हमारी मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रुख नजर नहीं आ रहा है. आज (प्रदर्शन का) 52वां दिन है और हम पर अभी भी हमले हो रहे हैं तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठकों के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. मौजूदा स्थिति में हमारे पास आज से पूर्ण रूप से काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.'

08:19 AM

रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत स्थिर

जाने-माने अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय रजनीकांत का मंगलवार को संभवत: कोई पूर्व निर्धारित उपचार (इलेक्टिव प्रोसीजर) होना है और उनकी हालत स्थिर है. रजनीकांत के परिवार या अस्पताल की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. (भाषा)

07:34 AM

बिहार: स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना

बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ लगाए जाने के खिलाफ विपक्ष राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी आज पटना सहित राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देगी. इसमें RJD के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं शामिल होंगे.

07:32 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, J&K के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारीशक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी.'

06:58 AM

लद्दाख से आए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित 120 लोगों को हिरासत में लिया

लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे अन्य पुलिस थानों में ले जाया गया है पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे. दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 120 लोगों को हिरासत में ले लिया. (भाषा)

06:53 AM

एक अक्टूबर से बदलने वाले हैं ये नियम

एक अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है. एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना, आधार कार्ड, सीएनजी-पीएनजी के दाम, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और एलपीजी की कीमतों में बड़ा बदलाव होने वाला है.

सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या समृद्धि योजना में एक अक्टूबर से बेटियों के कानूनी अभिभावक ही, उनके खातों का संचालन कर सकेंगे. नए नियम के मुताबिक, अगर किसी शख्स द्वारा बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला गया है और वह कानूनी तौर पर उसका अभिभावक नहीं है, ऐसे में उन्हें यह अकाउंट बेटी के कानूनी अभिभावक या माता-पिता को ट्रांसफर करना होगा.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड: एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड में भी एक अक्टूबर से नए नियम लागू होंगे. अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड चलाते हैं, तो स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर एप्पल के प्रोडक्ट के लिए रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने की सीमा निर्धारित कर दी गई है, इससे कार्डधारक महीने में केवल एक बार ही इन रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

आधार कार्ड: एक अक्टूबर, 2024 से पैन-आधार से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है. पैन अलॉटमेंट के लिए आवेदन फॉर्म और इनकम टैक्स रिटर्न में आधार एनरोलमेंट आईडी का उल्लेख नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने डुप्लीकेशन को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

एलपीजी: एक अक्टूबर 2024 से एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगी. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इसकी कीमतों में बदलाव करती है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

सीएनजी-पीएनजी: एक अक्टूबर से तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. नए रेट मंगलवार सुबह छह बजे से जारी हो सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news