Kejriwal And PM Modi: शिकायतों की लंबी कतार... और पीएम पर बरस पड़े केजरीवाल, लगा दी आरोपों की झड़ी
Advertisement
trendingNow11829248

Kejriwal And PM Modi: शिकायतों की लंबी कतार... और पीएम पर बरस पड़े केजरीवाल, लगा दी आरोपों की झड़ी

Delhi Assembly Session: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पिता तुल्य हैं फिर भी उन्होंने मणिपुर की बेटियों से मुंह मोड़ लिया. आप अपने कमरे में बैठे रहे. पूरा देश प्रधानमंत्री की चुप्पी का कारण पूछ रहा है. यह पहली बार नहीं है कि वह चुप हैं. जब भी पिछले 9 वर्षों में संकट की स्थिति आई प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहे.

फाइल फोटो

Delhi Assembly Special Session: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में बीजेपी और पीएम मोदी (BJP and PM Modi) पर जमकर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर मणिपुर में जातीय हिंसा पर चुप रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री कम से कम वह शांति की अपील कर सकते थे. दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब भी देश में संकट की स्थिति आती है तो प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साध लेते हैं.

बृजभूषण शरण सिंह को घेरा

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पिता तुल्य हैं. उन्होंने मणिपुर की बेटियों से मुंह मोड़ लिया. आप अपने कमरे में बैठे रहे. पूरा देश प्रधानमंत्री की चुप्पी का कारण पूछ रहा है. यह पहली बार नहीं है कि वह चुप हैं. जब भी पिछले 9 वर्षों में संकट की स्थिति आई प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहे. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के हालिया विरोध के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि चैंपियन पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे.

केजरीवाल का PM Modi पर हमला

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जब पहलवानों ने ओलंपिक में पदक जीते तो प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने उनसे कहा था कि तुम मेरी बेटी हो, लेकिन जब वे विरोध कर रहे थे, तो वह चुप रहे. कम से कम वह कह सकते थे कि मैं यहां हूं. मैं इसकी जांच कराऊंगा और लोगों को सजा दिलाऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि महिला पहलवानों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) जाना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर के मामले में, वह कम से कम शांति के लिए अपील जारी कर सकते थे.

(इनपुट: एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news