Indigo Flight Emergency Landing in Karachi: भारत की राजधानी दिल्ली से जेद्दा के लिए रवाना होने वाले जहाज को देर रात पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ गया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से इजाजत लेने के बाद प्लेन के कराची में उतारा गया और मदद भी हासिल की गई.
Trending Photos
Indigo Flight Emergency Landing in Karachi: इंडिगो की दिल्ली-जेद्दाह फ्लाइट (6E 63) को शुक्रवार देर रात कराची के लिए डायवर्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से विमान की लैंडिंग पाकिस्तान में कराई गई थी. विमान ने 13 दिसंबर को रात 9.15 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी और यह रात 11 बजे कराची में उतरा. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट से पता चलता है कि तीन घंटे बाद शनिवार को लगभग 1.55 बजे, एयरबस A321 कराची से रवाना हुआ और 3.54 बजे दिल्ली वापस लौटा.
पाक मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी एयर स्पेस में होने के दौरान 55 वर्षीय एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार पड़ गया. शख्स की हालत को देखते हुए इंडिगो विमान के चालक दल ने मुसाफिर को ऑक्सीजन मुहैया कराई लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं, बल्कि और बिगड़ गई. मानवीय आधार पर फैसला लाते हुए पायलट ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाज़त मांगी. कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद विमान को कराची की तरफ मोड़ दिया गया.
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की एक मेडिकल टीम तुरंत विमान में चढ़ी और यात्री को मेडिकल सुविधाएं प्रदान कीं, जिससे उसकी हालत स्थिर हो गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मुसाफिर को वहां से दवाइयां भी दी गई हैं. हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि हालत स्थिर होने के बाद, विमान कराची से रवाना हुआ और जेद्दा जाने के बजाय दिल्ली लौट गया.
बता दें कि इमरेजेंसी हालात में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की यह पहली मिसाल नहीं है, इससे पहले भी कई भारतीय विमान कराची में उतर चुके हैं.