Weather: आज से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. पौष पूर्णिमा के दिन सुबह से ही भयंकर ठंड में लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए संगम आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मौसम ने भी अपना मिजाज बदल दिया है. 13 जनवरी के बाद कई जगहों पर भयंकर ठंड पड़ने वाली है. देखें कुंभ के पहले स्नान के बाद कहां पड़ेगी भयंकर ठंड. क्या है मौसम विभाग का अलर्ट.
Trending Photos
Aaj Ka Mausam: एक तरफ उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. दूसरी तरफ महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. भयंकर ठंड के बीच पौष पूर्णिमा के दिन संगम में डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर के कोहराम से आम जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ी राज्यों में तो तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है. रात भर हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर में तापमान में बदलाव दिख रहा है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी ठिठुरन रही और दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 13 जनवरी के बाद मौसम के मिजाज में भयंकर बदलाव होने वाला है. यानी महाकुंभ के पहले स्नान के बाद उत्तर भारत में प्रलय वाली ठंड होने वाली है.
13 से 17 जनवरी तक भयंकर ठंड
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में तूफान के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं. इससे पहले ही चल रही कड़ाके की सर्दी और ज्यादा भीषण हो सकती है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक ऐसा अलर्ट जारी किया है, जिसके बारे में जानकर ही आप ठिठुर जाएंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से मौसम बदल जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिरने के पूरे आसार हैं. ऐसा हुआ तो महाकुंभ के स्नान के दौरान गलन वाली ठंड श्रद्धालुओं को और ज्यादा तड़पा सकती है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 12-13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Dense to very Dense fog Condition very likely to continue to prevail during night/early morning hours in isolated pockets of Uttar Pradesh
on 12th-13th January… pic.twitter.com/teYCw3XdOb— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 12, 2025
आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम
मौसम विभाग की एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में है. पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक एक द्रोणिका फैली हुई है. पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका के पूर्वी तट और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है.
अगले 24 घंटों में मौसम का हाल?
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर और मध्य राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई. हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति रही. जम्मू संभाग, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहा.
पंजाब के कई स्थानों में 12-13 जनवरी को और कुछ स्थानों में
14 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।Dense to very Dense fog Condition very likely to continue to prevail during night/early morning hours in many parts of Punjab on 12th-13th & in… pic.twitter.com/pEXr4LowvL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 12, 2025
अगले पांच दिनों का मौसम का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है. उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश की तलहटी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा संभव है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.