जम्मू-कश्मीर में बड़ा चमत्कार, मुस्लिम के घर मिले शिवलिंग और माता वैष्णो देवी की मूर्ति
Advertisement
trendingNow12578376

जम्मू-कश्मीर में बड़ा चमत्कार, मुस्लिम के घर मिले शिवलिंग और माता वैष्णो देवी की मूर्ति

Jammu-Kashmir Muslims: लियाकत अली ने यहां खुदाई की तो कुछ फीट खोदने के बाद उसे माता वैष्णो देवी की एक मूर्ति मिली, उसी के साथ एक शिवलिंग और फिर लाफिंग बुद्धा भी मिले. लियाकत ने जब स्थानीय लोगों से ये बात की तो वो भी हैरान रह गए क्योंकि इस इलाके में ज्यादातर आबादी मुसलमानों की है.

जम्मू-कश्मीर में बड़ा चमत्कार, मुस्लिम के घर मिले शिवलिंग और माता वैष्णो देवी की मूर्ति

Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के रामबाण जिले के राजगढ़ इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां निकलने से सभी लोग हैरान हैं. कई लोग इसे चमत्कार के रूप में देख रहे हैं. बता दें कि ये चमत्कार तब हुआ जब राजगढ़ के एक दूर दराज के गांव के रहने वाले लियाकत अली के घर परेशानियां आने लगीं. उन्हें खुद दो महीने में पांच बार सांप ने कटा. इसके बाद इतनी परेशानियों को देखते हुए लियाकत अली ने एक पीर को वहां बुलाया तो उसी पीर ने कहा कि तुम्हारा घर के अंदर कुछ दबा हुआ है, इसकी खुदाई करो.

खुदाई के दौरान मिली मूर्ति और शिवलिंग

फिर लियाकत अली ने यहां खुदाई की तो कुछ फीट खोदने के बाद उसे माता वैष्णो देवी की एक मूर्ति मिली, उसी के साथ एक शिवलिंग और फिर लाफिंग बुद्धा भी मिले. लियाकत ने जब स्थानीय लोगों से ये बात की तो वो भी हैरान रह गए क्योंकि इस इलाके में ज्यादातर आबादी मुसलमानों की है.

ऐसी बात सामने आने के बाद अब सैकड़ों लोग वहां इस चमत्कार को देखने और दर्शन कर पहुंच रहे हैं. यहां फिलहाल पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है. प्रशासन से बात करने पर पता चला कि सुरक्षा के लिए यहां विलेज डिफेंस गार्ड के सदस्य तैनात कर दिए गए हैं, साथ ही ये मूर्तियां कितनी पुरानी है इसकी जांच भी की जा रही है.

लोग बता रहे चमत्कार

रामबाण जिले में एक मुसलमान के घर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां प्रकट होना अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन यहां ध्यान दे और माता वैष्णो देवी दरबार के तर्ज पर एक विशाल मंदिर का निर्माण हो साथ ही सड़क और बाकी जरूरी सुविधाएं भी यहां पहुंचाई जाएं ताकि दर्शन के अभिलाषी श्रद्धालु यहां आकर इस चमत्कार को देख सकें. 

कश्मीर में बर्फबारी ने बिगाड़ा खेल

दूसरी ओर, कश्मीर घाटी के अधिकतर इलाकों में हिमपात के कारण शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण विमान और रेल परिचालन बाधित हुआ और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद करना पड़ा. शुक्रवार से कश्मीर में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया, जिसमें श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी भी शामिल है. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में अत्यधिक हिमपात हुआ, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई. 

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में करीब आठ इंच हिमपात हुआ, जबकि पड़ोसी गांदरबल में करीब सात इंच बर्फ पड़ी. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में बर्फ की करीब आठ इंच मोटी चादर बिछी नजर आई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news