चौथी बार झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन, रांची में विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ
Advertisement
trendingNow12535115

चौथी बार झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन, रांची में विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ

Hemant Soren: झारखंड में हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी शामिल हुए. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

चौथी बार झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन, रांची में विपक्ष के नेताओं की मौजूदगी में ली शपथ

Jharkhand CM swearing-in: झारखंड में हेमंत सोरेन ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में विपक्षी दलों के प्रमुख नेता भी शामिल हुए. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की, जिसके पांच दिन बाद यह नई सरकार बनी.

शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की उपस्थिति ने गठबंधन की एकजुटता को प्रदर्शित किया. झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास और जनता के हित में काम करने का संकल्प लिया.

.

रांची में इस मौके पर इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मौजूद थे. शपथ लेने से पहले, कुर्ता-पायजामा पहने सोरेन ने झामुमो अध्यक्ष और अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की. 

सोरेन रिकॉर्ड चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी. झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल कर अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिलीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news